अब फिर से सेवादारों की रसोई में मिलेगा पांच रुपये में भरपेट भोजन

Share
अब फिर से सेवादारों की रसोई में मिलेगा पांच रुपये में भरपेट भोजन
सोनभद्र। तमिलनाडु के अम्मा कैंटीन की तर्ज पर गरीबों को पांच रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराने की पहल रविवार को जिला मुख्यालय पर शुरू की गई। राबर्ट्सगंज के रामलीला मैदान में सेवादारों की रसोई संचालित करने वाले इस आयोजन के अगुवा बने राबटर्सगंज के युवा व्यवसायी पुनीत जैन, बलकार सिंह, जसकीरत सिंह और प्रवीण मिश्रा है। प्रत्येक रविवार को दोपहर बारह बजे से शुरू होने वाली सेवादारों की रसोई के उद्घाटन पर पहले दिन करीब चार सौ लोगों ने रसीद कटवाई और इसके जरिए भरपेट भोजन किया। बता दें कि, लाक डाउन से पहले वर्ष 2019 में इस टीम द्वारा सेवादारों की रसोई चलाने का क्रम शुरू किया गया था। कोरोना महामारी के कारण यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था। जिसे पुनः फिर से शुरू कर दिया गया। इस मौके पर इंद्रदेव सिंह, सुशील पाठक, राजकुमार अग्रवाल, राकेश गुप्ता, सूर्य जायसवाल, सतेंद्र सिंह, नवीन थरर्ड, उबैध आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *