हाईस्कूल में 96 % अंक लाकर निधि राजभर ने किया नाम रोशन, समाजसेवियों ने किया स्वागत
लक्ष्मीकांत श्रीवास्तव
गाज़ीपुर – हाई स्कूल की बोर्ड की परीक्षा वर्ष 2024 में गाजीपुर जनपद में 96% अंक पाकर चौथा स्थान पाने वाली बद्धुपुर की रहने वाली छात्रा कुमारी निधि राजभर पुत्री कैलाश राजभर ने कीर्तिमान स्थापित किया उसने अपने अथक परिश्रम व लगन से नृसिंह इंटर कॉलेज मोहनपुरवा मोहम्मदाबाद में हाई स्कूल की परीक्षा में गाजीपुर जनपद में 96% अंक पाकर चौथा स्थान प्राप्त किया उसके इस उपलब्धि से परिवार सहित पूरा क्षेत्र तथा गांव गौरवान्वित हुआ है उसने सब का सम्मान बढ़ाने का काम किया है आज उसके उपलब्धि पर पंचायत भवन बद्धुपुर पर गांव तथा क्षेत्र के सम्मानित लोगों के बीच में कुमारी निधि राजभर व अंतिम राजभर 87% (हाई स्कूल )को सम्मानित किया गया कार्यक्रम के आयोजक बद्धुपुर के पूर्व ग्राम प्रधान आकाश राजभर व दिलावलपट्टी ग्राम प्रधान गुड्डू राजभर द्वारा दोनों छात्राओं पर पुष्प वर्षा कर स्मृति चिन्ह अंग वस्त्र बुक देकर सम्मानित किया गया अपने संबोधन में पिछड़ा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अनिल राजभर ने कहा कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है बेटी आज देश-प्रदेश व अंतरिक्ष में भी पहुंचकर मुकाम हासिल करने का काम कर रही है भाजपा बिरनो मंडल अध्यक्ष मन्नू राजभर ने कहा कि सभी अभिभावक अपनी बेटियों को अच्छी शिक्षा देने का काम करें जिससे बिटिया भी समाज में सफलता का परिचम लहराने का काम करें प्रधान संघ जिला महासचिव और ग्राम प्रधान भड़सर विनोद गुप्ता ने कहा कि बेटियां भी बेटों से अब कम नहीं है हर क्षेत्र में बेटियां भी पहुंचने का काम कर रही है इसलिए मैं सभी अभिभावकों से अनुरोध करूंगा बेटा और बेटियों में कोई फर्क ना समझे दोनों बेटियों के सम्मान समारोह में ग्राम प्रधान भैरोपुर कार्तिक कुमार हरकेश यादव प्रदीप राजभर प्रमोद सिंह राजकुमार ललन राजभर दत्तात्रेय जगत राम मुंशी राजभर कल्लू राजभर तुलसी राजभर नवीन राजभर महेश राजभर मनोज राम अंकित कुमार शिवमूरत यादव कल्पु राम समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे आए हुए सभी लोगों का बद्धुपुर के ग्राम प्रधान सुभाष राम व मंदन कुमार अखिलेश कुमार द्वारा स्वागत किया गया।