bhojpuri khabaren:निरहुआ की फिल्म ‘फसल’ का फर्स्ट लुक रिलीज

bhojpuri khabaren:निरहुआ की फिल्म ‘फसल’ का फर्स्ट लुक रिलीज

bhojpuri khabaren:मुंबई, 23 अक्टूबर (वार्ता) भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार गायक-अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ की आने वाली फिल्म ‘फसल’ का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है।

श्रेयस फिल्मस प्राईवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही निर्माता प्रेम राय की नई भोजपुरी फ़िल्म ‘फसल’ का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के फर्स्ट लुक में दिनेश लाल यादव निरहुआ किसान के लुक में नजर आ रहे हैं। पराग पाटिल निर्देशन में बन रही इस फिल्म के लेखक राकेश त्रिपाठी है।

फिल्म को लेकर निर्माता प्रेम राय ने बताया कि यह फिल्म पूरी तरह नये और सामाजिक मुद्दों से जुड़ी होगी। आये दिन किसानों को किन-किन समस्यों से जूझना पड़ता है लेकिन वह हमलोगों के लिए फसल उगाते है। हमने हमेशा से लीक से हटकर फिल्में बनाने की कोशिश की है जिसके माध्यम से लोगो के बीच कुछ संदेश पहुंच सके। फिल्म की शूटिंग नवम्बर माह से शुरू की जायेगी।