नव आगंतुक एसडीएम अरुण कुमार वर्मा ने शिकारपुर तहसील का कार्यभार संभाला
बुलंदशहर जिलाधिकारी ने सोमवार देर शाम को कई एसडीएम के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया जिसमें शिकारपुर एसडीएम दीपक कुमार पाल को सिकंदराबाद तहसील का एसडीएम बनाया गया तो वहीं दूसरी ओर सदर एसडीएम नवीन कुमार को गैर जनपद तबादला होने पर उनके स्थान पर राकेश कुमार मौर्य को सदर तहसील बुलंदशहर का एसडीम बनाया वहीं तहसील डिबाई एसडीएम अंगद यादव को उनके एसडीएम न्यायिक पद के साथ डिबाई के पद का अतिरिक्त प्रभार और मिला है शिकारपुर एसडीएम दीपक कुमार पाल के स्थान पर शिकारपुर तहसील के नए एसडीएम अरुण कुमार वर्मा को बनाया गया एसडीएम अरुण कुमार वर्मा को चार्ज संभालते ही उनके कार्यालय में जनप्रतिनिधि समाजसेवी भाजपा नेता एवं स्टाफ सहित सभी से परिचय वार्ता हुई नव आगंतुक एसडीएम का जोरदार स्वागत हुआ एसडीएम ने चार्ज संभालने के बाद सीओ मधुप कुमार सिंह के साथ कावड़ रूट का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं व साफ सफाई की व्यवस्थाओं का जायजा लिया साथ ही एसडीएम ने कहा की तहसील क्षेत्र में अवैध कारोबार को करने वाले सावधान हो जाएं तहसील में लापरवाह अधिकारियों कर्मचारियों की शिकायत मिलने पर संबंधित विभागीय कार्यवाही की जाएगी जनता की हर समस्या को सुनकर तहसील स्तर पर निस्तारण किया जाएगा