अंबाला में हुई सड़क दुर्घटना में मौत पर भीम वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पहुँचकर दी परिवार को सांत्वना किया दुःख व्यक्त।

Share
बुलंदशहर/ भीम वाहिनी के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट मदनपाल गौतम ककोड़ थाना क्षेत्र के गाँव भोपतपुर में राजेन्द्र सिंह प्रोपर्टी डीलर के घर सड़क दुर्घटना में 6 स्वजनों की अम्बाला हरियाणा में मौत हो गयी उनके घर जाकर सांत्वना दी बेटी
गम्भीर हालत में है ईलाज अम्बाला में चल रहा है। भीम वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड0 मदनपाल गौतम ने कहा है कि  हरियाणा सरकार 6 मृतको के परिवारजनों को 50 -50 लाख रुपये व घायलों को 25 -25 लाख रुपये एक एक नोकरी की माँग की है साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार से मृतको के परिवार को 50 -50 लाख रुपये घायलों को 25 -25 लाख रुपये एक एक नोकरी देने की माँग की है चुनाव के बाद कोई मदद के लिए नही आएगा कहा मरने वाले सभी जाटव थे । हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य मंत्री अस्पताल देखने गए सरकार की ओर  कोई मदद करने की कोई बात नहीं कि दुर्भाग्य पूर्ण है। प्रदेश सरकार की तरफ से जिले का कोई बड़ा अधिकारी गाँव नही गया भीम वाहिनी ने इसकी कड़ी निंदा की है। साथ में इस्लामुद्दीन सैफी सुनील प्रधान रमेशचंद्र नन्दराम नेता जी बिजेंद्र सिंह धनीराम पुरुषोत्तम जतन कुमार सागर आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *