राष्ट्रीय धारक दल ने की प्रेस वार्ता
बहराइच l शनिवार को शहर के एक निजी होटल में राष्ट्रीय धारक दल द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस प्रेस वार्ता की अध्यक्षता राष्ट्रीय धरक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष करन सिंह ने की। उन्होंने कहा कि देश में बहुत संख्यक समाज के साथ शोषण हो रहा है। सरकार द्वारा मंदिर मठों पर कब्जा किया जा रहा है। और पूजा अर्चना के नाम पर मोटा रुपया वसूला जा रहा है। और उन रुपयों को अपने निधि के काम में लिया जा रहा है। उसके बावजूद भी सनातन शिक्षण संस्थान को किसी भी प्रकार का बजट नहीं आवंटित किया जा रहा है। वही धारा 30 के तहत अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान को धन का आवंटन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बहुसंख्यक समाज के साथ शोषण हो रहा है। उन्होंने कहा कि देश में एक समान कानून लागू करना एनआरसीसीए लागू करना हमारा मुख्य उद्देश्य है। जिसको लेकर हमने अपनी पार्टी बनाई है और 11 प्रत्याशी उतारे हैं। जिसमें हम एक समान कानून और NRC CAA के लिए लड़ाई लड़ने का कार्य करेंगे।