नौरंगी देवी साड़ी व रेडीमेड सेंटर का हुआ उद्घाटन
गाजीपुर जखनियां स्थानीय कस्बे में शिव मंदिर के बगल मे नौरंगी देवी साड़ी एवं रेडीमेड सेंटर का भव्य उद्घाटन किया गया उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि अलीपुर मदरा के प्रधान प्रतिनिधि झुन्ना सिंह ने दीपक प्रज्वलित कर फीता काटकर उद्घाटन किया उन्होंने कस्बे में साड़ी व रेडीमेड सेंटर के उद्घाटन पर प्रोपराइटर नंदलाल यादव को बधाई देते हुए कहा कि आज के परिवेश में लोग अपने कस्बे से ही सारी सामाने लेना पसंद करते हैं बस उन्हें संतुष्ट होने की जरूरत है ग्राहक देवता होते हैं अगर उनके प्रतिष्ठान पर ग्राहकों का सम्मान व उचित दर से साड़ी व रेडीमेड मिलेंगे तो निश्चित तौर पर यह प्रतिष्ठान दिन दूना रात चौगुना बढ़ता जाएगा उक्त अवसर पर कमलेश यादव सच्चे लाल यादव अमित सुमित नीरज हृदय नारायण सिंह मुसाफिर मौर्य इत्यादि लोग उपस्थित रहे।