नगीना लोकसभा प्रत्याशी ओम कुमार का नूरपुर में हुआ भव्य स्वागत

Share
नगीना लोकसभा प्रत्याशी ओम कुमार का नूरपुर में हुआ भव्य स्वागत
पहल टुडे-सतवेन्दर सिंह गुजराल
नूरपुर! नगीना लोकसभा प्रत्याशी ओम कुमार ने विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं के परिचय सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने आशीर्वाद देकर आपके बीच प्रत्याशी बनाकर भेजा है।  सोमवार को सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में ओम कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी के चार सौ पार के नारे को चरितार्थ करते हुए नगीना लोकसभा का प्रतिनिधि बनाकर संसद भेजें।जिससे आपकी आवाज को संसद तक पहुंचा कर क्षेत्र का विकास कराया जा सके। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाकर पार्टी का प्रचार- प्रसार करने की अपील की। जिससे सर्व समाज पुनः नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाकर उनके नारे को सार्थक कर सकें।
  मुकेश भुईयार के संचालन के आयोजित कार्यक्रम में पर्व मंत्री महावीर सिंह, विधानसभा संयोजक पुष्पेंद्र शेखावत, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ० एमपी सिंह,  जिला मंत्री नरेश भाटी, नगर अध्यक्ष निशांत कर्णवाल, भाजपा नेता सी पी सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र जोशी, चौधरी रणवीर सिंह, अंकित जोशी, मुकुल गुप्ता, प्रदीप राणा, डॉ० शीला राणा, कमलेश प्रजापति, सर्वेश त्यागी, सरदार जीवन सिंह, चौधरी ठकरी सिंह, सरदार हरभजन सिंह अमन, सरदार गुरनाम सिंह भाटिया आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *