रोहतक में मर्डर कर लूटी बाईक,,फिर दिल्ली में फायरिंग

Share
रोहतक में मर्डर कर लूटी बाईक,,फिर दिल्ली में फायरिंग
लगातार दो दिन गोली चलाकर मांगी 1 करोड़ की रंगदारी
काला जठेड़ी के नाम पर रंगदारी, पूछताछ में हुआ खुलासा
द्वारका जिला के एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने शूटआउट में हरियाणा के जिन दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है। जिस मोटरसाइकिल से इन्होंने मोहन गार्डन में आकर टोनी प्रॉपर्टी के बाहर लगातार दो दिन फायरिंग करके एक करोड़ की रंगदारी जॉनी भाई और काला जठेड़ी के नाम से मांगी थी। उस बाइक को इन्होंने रोहतक में मर्डर करके लूटी थी। बाइक के ओनर की गोली मारकर हत्या कर दी और उसकी बाइक लूटकर वहां से फरार हो गए थे। फिर उसी बाइक से यह दिल्ली आए थे और यहां पर लगातार 2 दिन इन्होंने प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस के बाहर फायरिंग की। रोहतक पुलिस को इस मामले में बदमाशों की तलाश थी।
31 मई और 1 जून को की गई ऑफिसर पर फायरिंग
डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि पहले फायरिंग की वारदात 31 मई को हुई थी। जिसमें दोपहर 3:30 बजे के आसपास हवा में फायरिंग की गई थी। दूसरी फायरिंग की वारदात अगले दिन एक मई को उसी ऑफिस के बाहर फिर से की गई थी। साथ ही एक करोड़ की रंगदारी की पर्ची भी उस प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर फेंकी गई थी। उस मामले की छानबीन में एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम को भी लगाया गया था।
सीसीटीवी फुटेज की मदद से पता लगाना शुरू किया
जांच में पता चला कि बाइक पर दो बदमाश आए थे। जो पीछे बैठा हुआ था उसने गोली चलाई और वहां से फरार हो गए थे। उस मामले की पुलिस टीम ने छानबीन शुरू की और सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों के बारे में पता लगाना शुरू किया। बाइक पर सवार बदमाशों ने जो कपड़े पहना था उसकी भी पहचान की गई। इस मामले में छानबीन करती हुई इंस्पेक्टर सुभाष चंद की देखरेख में पुलिस की टीम झरोदा कला स्थित पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज झरोदा तक पहुंची।
वारदात और शूट आउट के दिन सेम कपड़ा पहना था
उसी रोड से वही बदमाश वही कपड़ा पहने हुए जा रहे थे। उनकी बाइक पर नंबर प्लेट नहीं था। पुलिस को कुछ शक हुआ, लेकिन इसी बीच हेड कांस्टेबल दिनेश की नजर उनके कपड़ों पर पड़ी, जो उन्होंने पहन रखा था। जिस प्रॉपर्टी डीलर की यहां फायरिंग हुई थी। उसको अंजाम देने वाले बदमाशों ने भी वही कपड़ा पहना हुआ था। पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा करना शुरू किया। जहां पर रास्ता सकरा हुआ, पुलिस टीम ने बाइक के पीछे जिप्सी लगा दी जिससे उनकी मोटरसाइकिल स्लीप होकर गिर गई।
बदमाश की गोली से बाल बाल बचा हेडकांस्टेबल
जब तक पुलिस उनके पास पहुंचती, उन्होंने अचानक पुलिस टीम पर गोली चला दी। इस फायरिंग में हेड कांस्टेबल दिनेश बाल बाल बच गया। उसके कान के बगल से होती ही गोली निकली। जवाबी कार्रवाई में हेड कांस्टेबल दिनेश ने भी सेल्फ डिफेंस में गोली चलाई। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। मौका देखते ही पुलिस टीम ने उसको वहीं पर दबोच लिया। उसकी पहचान वीरपाल उर्फ छोटा उर्फ लाल के रूप में हुई।
दोनो बदमाश हरियाणा के रोहतक के रहने वाले हैं
उसी बीच दूसरा बदमाश भागने लगा तो हेड कांस्टेबल कुलदीप ने दूसरे पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर उसे चेज करके दबोच लिया। जिसकी पहचान विक्की उर्फ भंडार के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला की यह दोनों रोहतक, हरियाणा के रहने वाले निकले। इनके पास से दो कंट्री मेड पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया।  रोहतक पुलिस को भी इन बदमाशों के बारे में सूचना दे दी गई। क्योंकि वहीं बाइक के ओनर की हत्या करके लूटी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *