नगर पालिका चेयरमैन ने वार्डो मे चल रहे विकास कार्यों का किया निरीक्षण..
(सादिक सिद्दीक़ी)
कांधला नगर पालिका परिषद के चेयरमैन हाजी नजमूल इस्लाम व नगरपरिषद के अधिकारियों ने शहर के वार्डों में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। टीम ने वार्ड नंबर 6 व वार्ड 13 व वार्ड 18 मे चल रहे गलियों और नालियों के निर्माण की जांच की
वही नगरपालिका चेयरमैन के अचानक निरक्षण देख ठेकेदारों मे खलबली मच गई इस मौके पर जाकर गली व नालियां बनाने में इस्तेमाल किए जा रहे सामान की जांच की। एक जगह से नगर पालिका टीम ने सीमेंट के सैंपल लिए। सैंपल को नगर पालिका में आकर चेक किया गया, जिसमें सीमेंट ठीक क्वालिटी की मिली। गली बनाने के लिए जो रोड़ा डाला जा रहा था उसकी कुटाई ठीक से नहीं की गई थी। चेयरमैन ने मौके पर ठेकेदार को बुलाकर रोड़े की कुटाई दोबारा से करने के आदेश दिए। वार्डों में काम कर रहे ठेकेदारों को अच्छा सामान लगाकर गलियों व नालियों का निर्माण करने के लिए कहा है। इस मोके पर नगरपालिका चेयरमैन ने कहा की अगर निर्माण कार्य में कोई भी लापरवाही पाई गई तो ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
इस दौरान स्थानीय लोगों ने कुछ स्थानों पर विद्युत पोल लगाए जाने की मांग की। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि-निरीक्षण में नए कार्यों के प्रस्ताव भी तैयार किए जा रहे हैं । इस मौके पर नगरपालिका चेयरमैन सहित आबिद मंसूरी जावेद जंग सभासद गन आदि पालिका टीम मौजूद रही