5 दिन बाद भी नहीं जागा पालिका प्रशासन आज सभासद जिलाधिकारी से करेंगे शिकायत
नगर पालिका द्वारा अधिग्रहिन किए गए 6 यूनिपोल चोरी होने का है पूरा मामला
पालिका प्रशासन सोया कुंभकरण की नींद
कांधला । नगर में लगे यूनिपोलों को लेकर एक माह से चल रहा विवाद थमने का नाम नही ले रहा है। गत दिनों रात्रि के अंधेरे में ठेकेदार के द्वारा उखाड कर ले जा रहे यूनिपोलों को पकड कर नगर पालिका में जमा करा दिया गया था। नगर पालिका सभासदों ने अब उक्त यूनिपोलों के गायब होने के मामले में लगभग पांच दिन बीत जाने के बाद भी नगर पालिका किसी भी नतीजे पर नही पहुंच पाई है। जिस कारण सभासद आज जिला अधिकारी से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग करेंगे। नगर में पिछले एक माह ने यूनिपोलों को लेकर राजनीति अपने चरम पर है। दस दिन पूर्व रात्रि के समय नगर से यूनिपोल ठेकेदार ने यूनिपोलों को उखाडना शुरू कर दिया था। जिस पर सभासदों ने मौके पर पहुंच कर हंगामा कर दिया था। जिसके बाद ठेकेदार द्वारा उखाडे जा चुके छह यूनिपोलों को अपनी सुपुर्दगी में लेकर उनको सुरक्षित रखवा दिया था। जबकि बाकी बचे यूनिपोलों से सभी फ्लैक्स हटवाते हुए उनको नगर पालिका के द्वारा अधिग्रहण होना बताया था। किन्तु नगर पालिका प्रशासन के लचर रवैये व यूनिपोल ठेकेदार को अनुचित लाभ देने के उदेदश्य से नगर पालिका के द्वारा अपनी सुपुर्दगी में रखवाएं गए सभी यूनिपोल गायब हो गए। वही नगर की सब्जी मंडी व वैष्णों देवी मंदिर के समीप एक बार दो नए यूनिपोलों को लगा दिया गया है। सभासदों का मानना है कि गुरूवार की रात्रि जो छह यूनिपोल गायब हुए है यह ठेकेदार व पालिका कर्मचारियों की मिली भगत से वहां से गायब करके कैराना रोड पर लगा दिए थे। सभासदों ने पूरे मामले में नगर पालिका में तैनात एक बाबू के ऊपर सवाल उठाएं है। वही मामले को लेकर पांच दिन बीत जाने के बाद भी पालिका प्रशासन किसी नतीजे पर नही पहुंच पाया है। मामले को लेकर अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नही था, वह छुट्टी पर गए हुए थे। मंगलवार को मामले में जांच कराकर ही वह कुछ कह पायेगें