भाकियू कि मासिक पंचायत कि बैठक का हुआ आयोजन
25सुत्रीय किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को दिया गया।
जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद विकासखंड कार्यालय में भारतीय किसान यूनियन टिकैत संगठन के जिला अध्यक्ष विपिन तिवारी की अगुवाई में मासिक पंचायत बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर 25 सूत्रीय ज्ञापन खंड विकास अधिकारी डीपी यादव को दिया गया। मासिक पंचायत बैठक में भारी संख्या में किसान मौजूद रहे। आपको बताते चलें रसूलाबाद विकासखंड कार्यालय में ब्लॉक अध्यक्ष रणवीर यादव तहसील अध्यक्ष पीयूष निकेतन कठेरिया ग्राम पंचायत अध्यक्ष ध्रुव यादव सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने मासिक पंचायत बैठक में शामिल हुए किसान व महिलाओं से उनके क्षेत्र की समस्याओं से जानकारी ली जहां पर अधिकांश ग्राम पंचायत में साफ सफाई हैंड पंप रिबोर शौचालय आवास सहित ग्राम पंचायत में कच्ची सड़को को बनवाने की मांग सहित आवारा गोवंशों को गौशाला में पहुंचने की मांग मुख्य रूप से रखी गई वहीं जिला अध्यक्ष विपिन तिवारी ने किसानों कि उन विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन के माध्यम से खंड विकास अधिकारी डीपी यादव से समस्याओं के निराकरण की मांग की खंड विकास अधिकारी डीपी यादव ने ज्ञापन के माध्यम से बताई गई समस्याओं को जल्द दूर करने का आश्वासन किसान संगठन के पदाधिकारी व किसानों को दिया। संगठन के जिला अध्यक्ष विपिन तिवारी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया 12 सितंबर को असलतगंज कस्बे में स्थित सैनिक गेस्ट हाउस में सगठन के जोनल अध्यक्ष के आने का कार्यक्रम लगा हुआ है जिसमें किसानों के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया जाएगा साथ ही संबंधित अधिकारियों से वार्तालाप किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर की जाएगी। किसानों की समस्याएं लगातार बनी रही और उन समस्याओं का निराकरण नहीं होता है तो संगठन के पदाधिकारी किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए सैकड़ों किसानो के साथ विरोध प्रदर्शन करेंगे।