संकुल शिक्षकों की मासिक बैठक आयोजित
नानपारा तहसील/बहराइच। विकास क्षेत्र नवाबगंज अंतर्गत कार्यरत संकुल शिक्षकों की मासिक समीक्षा बैठक ब्लाक संसाधन केंद्र नवाबगंज/बाबागंज में आयोजित की गई। खंड शिक्षा अधिकारी राधेश्याम वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में निपुण भारत मॉनिटरिंग पोर्टल से प्राप्त डाटा के आधार पर समीक्षा की गई। इस बैठक में, विद्यालयों में बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित कराने, निर्धारित समयावधि में निपुण लक्ष्य हासिल करने, कक्षा एक दो व तीन में आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका तथा कक्षा चार-पांच में भाषा- गणित निर्देशिका आधारित शिक्षण तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय में नियमित उपचारात्मक कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए। इस दौरान एआरपी एवं संकुल शिक्षकों द्वारा गोद लिए गए विद्यालयों की निपुण लक्ष्य प्रगति की समीक्षा भी की गई। बैठक में बच्चों का आधार प्रमाणीकरण कराने, विकास क्षेत्र के चयनित विद्यालयों में लर्निंग बाई डूइंग की पेंटिंग कराने, सभी विद्यालयों में मेरे शिक्षक बोर्ड की उपलब्धता सुनिश्चित कराने तथा प्रत्येक माह की दस तारीख तक कक्षा एक,दो व तीन के शत्- प्रतिशत बच्चों का आकलन निपुण लक्ष्य एप के माध्यम से कराने के निर्देश दिए गए। इस दौरान एआरपी सुनील कुमार, निर्मल शुक्ला, संकुल शिक्षक त्रिलोकी नाथ वर्मा,जंगली प्रसाद, अजय कुमार, तीरथराम, आनंद भूषण, अविराज सैनी, कुमार अभय,धर्मेंद्र श्रीवास्तव, सरोज कुमार, विपिन वर्मा, सुशील पोरवाल आदि शिक्षक संकुल मौजूद रहे।