सशक्त भारत और आत्मनिर्भर भारत बनाना मोदी का लक्ष्य है –ब्रज बहादुर भारद्वाज
फ़िरोज़ाबाद सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में राष्ट्र के प्रति अपनी अथक सेवा को समर्पित देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जीवन यात्रा पर आधारित प्रेरक गाथा ‘सचित्र प्रदर्शनी’ का आयोजन टूंडला तहसील एटा रोड टूंडला में किया गया , कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी ब्रज बहादुर भारद्वाज ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सार्वजनिक जीवन के विभिन्न तथ्यों पर आधारित एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। प्रेरक गाथा सचित्र प्रदर्शनी 24 सितंबर से 2 अक्टूबर तक लगी रहेगी और सभी नगरवासी और जिलेवासी इसका अवलोकन करेंगे। इस दौरान ब्रज बहादुर भारद्वाज ने कहा कि17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से लेकर 2 अक्टूबर को गाँधी जयंती तक, पूरे देश में ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत अनेक कार्यक्रम हो रहे हैं। इसी के निमित्त आज मा. मोदी जी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई है। इस प्रदर्शनी में मोदी जी के बचपन से लेकर सेवा व देशप्रेम की भावना का परिचय दर्शकों को मिलता है। साथ ही उनसे प्रेरणा भी मिलती है। इस दौरान *जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह* ने कहा कि मोदी की संकल्पना’ थीम पर सचित्र प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन की झांकी तथा उनके द्वारा कर्तव्यनिष्ठा के साथ देश के लिए किए जा रहे कार्यों एवं योगदान की झलक के छाया चित्र है इससे हम सभी को एक प्रेरणा मिलेंगी। ‘राष्ट्र निर्माण के लिए भारत के जन-जन का साथ आवश्यक है, भाजपा का लक्ष्य – एक सशक्त और आत्मनिर्भर भारत’ बनाना।। इस प्रकार सचित्र प्रदर्शनी अभियान के संयोजक डॉ अमित गुप्ता जिला प्रवक्ता / मीडिया प्रभारी , आकाश शर्मा जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा , हनुमंत सिंह बघेल , दिनेश गुप्ता मण्डल अध्यक्ष टूंडला , शिव शंकर शर्मा , रीतेश कुमार एडवोकेट , वीरेंद्र सिंह , जुबिन भारद्वाज , दिव्यांशु उपाध्याय , गौरव सिसोदिया आदि