बाला जी मेडिकल स्टोर का विधायक ने किया भव्य उद्घाटन
प्रयागराज। यमुनानगर के अन्तर्गत शंकरगढ़ क्षेत्र के शिवराजपुर प्रतापपुर रोड पर स्थित बालाजी मेडिकल का उद्घाटन मंगलवार को बारा विधायक वाचस्पति ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों ने विधायक का स्वागत किया और नए मेडिकल स्टोर के उद्घाटन पर बधाई दी।विधायक वाचस्पति ने कहा कि बाला जी मेडिकल क्षेत्र के लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा। इस मेडिकल स्टोर के खुलने से क्षेत्र के लोगों को अपने घर के पास ही अच्छी और सस्ती दवाएं मिलेंगी।बालाजी मेडिकल स्टोर के मालिक मनी शंकर ने कहा कि वे सस्ती दरों पर दवाएं उपलब्ध कराएंगे और सभी दवाएं उचित और ओरिजनल होंगी। उनका उद्देश्य क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अखिलेश पटेल, कमलापति तिवारी, उमाशंकर, प्रधान प्रतिनिधि छुट्टन महाराज, पंकज वर्मा और कई अन्य लोग उपस्थित रहे।