गाजीपुर बहरियाबाद यूपी बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा कुमारी तनु ने जनपद गाजीपुर में प्रथम एवं प्रदेश में सातवां स्थान हासिल किया
कमलेश यादव
जखनियां । जनपद गाजीपुर की दलित छात्रा कुमारी तनु पुत्री श्री अजय कुमार ने जनपद गाजीपुर में प्रथम तथा प्रदेश में सातवां स्थान यूपी बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा में हासिल किया है आज ग्राम कौला जखनियां में छात्रा कुमारी तनु का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें ग्राम एवं क्षेत्र के सम्मानित लोगों द्वारा बधाई देने का तांता लगा रहा छात्रा तनु द्वारा पूछने पर बताया गया कि इस मुकाम पर पहुंचने का सारा श्रेय मेरे माता-पिता एवं गुरूजनबिनद को मैं देती हूं जिन्होंने मुझे यहां तक पहुंचाया उनका मैं आभार प्रकट करती हूं तथा ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि मेरे ऊपर उनकी छत्रछाया बनी रहे कार्यक्रम में उपस्थित प्राध्यापक श्यामदास राम,जमुना प्रसाद,घनश्याम दास,संदीप कुमार उर्फ अखिलेश,प्राध्यापक रविंद्र कुमार,जगजीवन राम इत्यादि सम्मानित लोग उपस्थित थे।