वृक्षारोपण महा—अभियान एवं एक पेड़ मां के नाम 2.0 के तहत जनपद में हुआ 11,47,980 पौधों का रोपण

Share

वृक्षारोपण महा—अभियान एवं एक पेड़ मां के नाम 2.0 के तहत जनपद में हुआ 11,47,980 पौधों का रोपण

जीवन को बचाना है पौधा जरूर लगाना है: मुख्य अतिथि  सुनील कुमार शर्मा कैबिनेट मंत्री

गाजियाबाद। वृक्षारोपण महा अभियान एवं एक पेड़ मां के नाम 2.0 के तहत मुख्य अतिथि श्री सुनील कुमार शर्मा कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश एवं सांसद श्री अतुल गर्ग, विधायक सदर श्री संजीव शर्मा सहित अन्य गणमान्यों की गरिमामयी उपस्थिति में सामाजिक वानिकी प्रभाग, गाजियाबाद द्वारा रक्षा भूमि राइफल रेंज, विजयनगर, गाजियाबाद में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। गणमान्यों ने किया कार्यक्रम को सम्बोधित, दी आवश्यक जानकारी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री सुनील कुमार शर्मा कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में हर क्षेत्र में वायुप्रदूषण निरंतर बढ़ता जा रहा है जो कि जीवन के लिए खतरा है। अगर हमें जीवन को बचाना है तो पौधा जरूर लगाना है। पौधारोपण करने के पश्चात हमें इस बात का भी ध्यान रखना है कि उसका संरक्षण करना भी हम सभी की जिम्मेदारी है। यदि आपको अपने आप—पास कोई पौधा सूखता नज़र आता है तो आप उसे पानी जरूर दें और पौधे की देखभाल करें। जब आज हम उसकी देखभाल करेंगे तो आने वाले समय में वह हमारा जीवन का सहारा बनेगा, हमें आक्सीजन, फल, बीज, औषधि सहित अन्य लाभकारी चीजे प्रदान करेगा। पौधारोपण एवं संरक्षण करने का कार्य किसी व्यक्ति विशेष का नहीं अपितु हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। वर्तमान समय में देखा जा रहा है कि लगभग हर बच्चा मोबाईल फोन में बिजी रहता हैं, हमें चाहिए कि उससे हम सिर्फ आवश्यक जानकारी ही लेनी चाहिए, बेकार की चीजे को देखकर अपना समय बरबाद ना करें, साथ ही इन चीजों में ज्यादा समय देने से आपके शारीरिक एवं मा​नसिक विकास पर बुरा असर पड़ता हैं। उन्होने कहा कि प्रकृति राम है तो मोबाइल रावण है। इसलिए अपने ज्ञान का विकास करते हुए प्रकृति का ध्यान रखें। स्थानीय सांसद श्री अतुल गर्ग ने कहा कि पौधा रोपण व संरक्षण करना हम सभी की जिम्मेदारी है, वर्तमान सरकार निरंतर पौधारोपण व संरक्षण पर ध्यान दे रही है, और इस प्रकार के महा—अभियान एक दिन उत्तर प्रदेश को हरा—भरा प्रदेश बनायेगें। सदर विधायक श्री सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि वृक्षारोपण के इस महा—अभियान के उपरान्त आपको कहीं ना कहीं कोई ना कोई पौधा मुर्झाता हुआ अवश्य दिखेगा। उस समय यह सोचकर उसे नज़र अंदाज मत किजिए कि जिसने लगाया है वह स्वयं उसका संरक्षण करेगा। उन पौधो या अन्य जो भी पौधे स्वयं से या किसी के द्वारा लगाये गये हैं उनका संरक्षण करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। उपस्थित जन ने किया पौधारोपण
वृक्षारोपण के महा—अभियान के दौरान माननीय कैबिनेट मंत्री श्री सुनील कुमार शर्मा ने सिल्वर ओक, स्थानीय सांसद श्री अ​तुल गर्ग ने बरगद, शहर विधायक श्री संजीव शर्मा ने अशोक, जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा ने पिलखन, डीएफओ श्रीमती ईशा तिवारी ने बेहड़ा, सीडीओ श्री अभिनव गोपाल ने नीम का पौधारोपण किया। साथ ही इस दौरान जिला प्रशासन, लीलावती पब्लिक स्कूल, सीएसएचपी, एचएचकेएम, जीजीआईसी, सन्तोष मैडिकल कॉलेज, एनसीसी डीपीएस राजनगर, एनडीआरएफ, सनातन धर्म विद्यालय, एनसीसी/स्काउट शम्भू दयाल इंटर कॉलेज, इन्वायरमेंट क्लब, अयान डांस अकेडमी सहित अन्य संस्थाओं के जवानों/ छात्र—छात्राओं/ कर्मचारियों /स्थानीय लोगों द्वारा पौधारोपण किया गया।

वर्तमान व आगामी कार्यक्रमों की जानकारी
सामाजिक वानिकी प्रभाग, गाजियाबाद द्वारा जानकारी दी गयी कि पूरे प्रदेश मे एक ही दिवस में दिनांक 09.07.2025 को वृक्षारोपण महा अभियान के अन्तर्गत एवं एक पेड़ मां के नाम 2.0 को जारी रखते हुये लगभग 37 करोड़ वृक्षों का रोपण किया। उक्त महा अभियान के अन्तर्गत जनपद गाजियाबाद को कुल 11,36,400 पौधों का लक्ष्य शासन की ओर से दिया गया था जिसके सापेक्ष समस्त विभाग मिलकर लगभग 11,47,980 पौधों का रोपण किया। इस वृक्षारोपण मे सर्वाधिक लक्ष्य ग्राम विकास विभाग का 308000, तत्पश्चात् नगर विकास विभाग 283000, वन विभाग 200000, कृषि विभाग 67100, उद्यान विभाग 41800 एवं पर्यावरण विभाग 31900 सहित अन्य को लक्ष्य दिया गया है। इन वृक्षारोपण का रोपण लगभग 1515 स्थलों पर किया गया जिसके अन्तर्गत वन विभाग के 29 स्थल एवं अन्य विभागों लगभग 1486 स्थल चिन्हित है सभी स्थलों पर महा अभियान के रूप मे एक साथ वृक्षारोपण का कार्य दिनांक 09.07.2025 को प्रातः 6ः00 बजे से प्रारम्भ कर देर सायं के तक पूर्ण किया गया। विभिन्न संस्थायें जैसे कि व्यापार मण्डल, किसान उत्पादक मण्डल, रॉटरी क्लब, लॉयन्स क्लब, महिला स्वयं सहायता समूह, अध्यापक/अध्यापिकायें, सिविल डिफेन्स के जवान आदि लोगों के साथ मिलकर जन आन्दोलन के रूप मे रोपण का कार्य कराया गया। इस वृक्षारोपण सत्र में वन महोत्सव के प्रारम्भ से जोकि 01 जुलाई को प्रारम्भ होता है एवं शिक्षक दिवस 05 सितम्बर तक लगातार विभिन्न तिथियों पर जनपद गाजियाबाद में विशिष्ट वनों पवित्र धारा, आॅक्सी वन, अटल वन, गोपल वन, त्रिवेणी वन, एक्सप्रेसवे वृक्षारोपण, खाद्य वन, युवा वन, शक्ति वन, बाल वन, ग्राम वन, एकता वन, रक्षाबन्धन वाटिका, शौर्य वन, एक पेड़ गुरू के नाम की भी स्थापना की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *