आईटीएस मोहन नगर ग़ज़िआबाद द्वारा ” मेरिट एंड परफॉरमेंस इंप्रूवमेंट अवार्ड” का आयोजन

Share

आईटीएस मोहन नगर ग़ज़िआबाद द्वारा ” मेरिट एंड परफॉरमेंस इंप्रूवमेंट अवार्ड” का आयोजन

आईटीएस मोहन नगर ग़ज़िआबाद द्वारा अपराह्न में ” मेरिट एंड परफॉरमेंस इंप्रूवमेंट अवार्ड एवं आउटस्टैंडिंग एटेंडेंस फेलिसिटेशन सेरेमनी” एम बी ए सत्र(2024- 26) तथा सत्र (2023-25) के प्रतिभागियों हेतु आयोजन किया गया। समारोह का प्रारम्भ आई टी एस – द एजुकेशन ग्रुप के निदेशक (पी आर), श्री सुरेन्द्र सूद, संस्थान के निर्देशक डॉ वी एन बाजपेई और एम बी ए की चेयर पर्सन डॉ उमा गुलाटी द्वारा परंपरागत ढंग से संपन्न किया गया। संस्थान द्वारा प्रत्येक वर्ष अकादमिक उपलब्धि के लिए सेमेस्टर I एवं सेमेस्टर II के शीर्ष 10 छात्रों तथा प्रथम वर्ष के शीर्ष 10 छात्रों को “मेरिट अवार्ड” से सम्मानित किया जाता है साथ ही जो छात्र विगत सत्र की अपेक्षा अगले सत्र में अच्छी उपलब्धि एवं स्थान प्राप्त करते हैं उनमे से 10 शीर्ष छात्रों को भी “परफॉरमेंस इम्प्रूवमेंट” अवार्ड से नवाजा जा जाता है। श्री सुरेन्द्र सूद जी ने छात्रों का विशिष्ट उपलब्धि हेतु छात्रों का मार्ग दर्शन किया अच्छे प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित किया। डॉ वी एन वाजपेई ने शत प्रतिशत अटेंडेंस प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को प्रोत्साहित किया तथा उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। छात्रों की क्लास में बेहतर उपस्थिति और उनकी सफलता हेतु अपनी प्रसन्नता जाहिर की और इसे शिक्षण संस्थान की अच्छी उपलब्धि बताई। अवार्ड सेरेमनी का मुख्य उद्देश्य छात्रों को बेहतर अकादमिक प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित करना एवं संस्थान में अनुकूल शैक्षणिक वातावरण विकसित करना है। इस अवसर पर आई टी एस -द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आर पी चड्ढा ने अपनी प्रसन्नता जाहिर की तथा सभी छात्रों को अपनी शुभकामनाए दी। आई टी एस – द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने सभी छात्रों को और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। निर्देशक डॉ वी एन वाजपेई ने छात्रों का आत्मबल बढ़ाया और भविष्य में और अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। चेयरपर्सन डॉ उमा गुलाटी ने छात्रों को बधाई दी और अच्छे भविष्य की कामना की। इस दौरान मंच पर छात्रों के अभिभावक भी आमंत्रित किये गए और उन्होंने भी अपनी प्रसन्नता जाहिर की । इस प्रकार के आयोजन से एम बी ए के सभी छात्र काफी प्रसन्न और उत्साहित थे साथ ही भविष्य में और अच्छे प्रदर्शन और परीक्षा फल के लिए संकल्पित प्रतीत हो रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *