शंकराचार्य जी के अभियान से जुड़कर उड़ीसा श्रीरामलीला सेवा समिति के सदस्यों ने सुनिश्चित की अपनी सहभागिता

Share
शंकराचार्य जी के अभियान से जुड़कर उड़ीसा श्रीरामलीला सेवा समिति के सदस्यों ने सुनिश्चित की अपनी सहभागिता
वाराणसी,
गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित कराने व गोकशी बन्द कराने हेतु कृतसंकल्पित परमाराध्य परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज का संकल्प पूर्ण हो इस मंगलकामना को लेकर शंकराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में भक्तमंडली ने काशी से उड़ीसा जाकर जगन्नाथ,कोणार्क,बट मंगला माता,रामचंडी माता आदि मंदिरों में दर्शन पूजन कर देवी देवताओं से प्रार्थना किया।काशी के भक्तों के अभियान में उड़ीसा के श्रीरामलीला सेवा समिति के सदस्यों ने बढ़कर चढ़कर भाग लिया।और उन्हें मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय ने शंकराचार्य जी महाराज के गौ आंदोलन से जुड़कर गौरक्षार्थ कार्य करने हेतु संकल्प दिलाया।श्रीरामलीला सेवा समिति के सदस्यों ने जगन्नाथ मंदिर के समक्ष रामलीला का मंचन भी किया। रामलीला के मंचन के पश्चात अयोजित धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए शंकराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय ने कहा कि इस समय चारों पीठों के पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज के ईक्षा व आदेश से राष्ट्रव्यापी गौमाता राष्ट्रमाता प्रतिष्ठा आंदोलन चल रहा है।यह गौआंदोलन  पूज्यपाद ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य जी महाराज के पावन सानिध्य व दिव्य मार्गदर्शन में गतिमान है।शंकराचार्य जी महाराज के इस गौमाता राष्ट्रमाता प्रतिष्ठा आंदोलन से हर सनातनधर्मी को जुड़कर अपना श्रेष्ठ योगदान प्रदान करना चाहिए।क्योंकि सर्वदेवमयी गौमाता युगों युगों से मानव का कल्याण करती आई हैं।अगर गौमाता नही बचीं तो मानवता भी नही बचेगी।अगर अब भी हमलोग गौमाता के रक्षार्थ आगे नही आए तो हमारी आने वाली पीढियां हमें कभी माफ नही करेंगी।मानवता व जीवन को बचाने हेतु ही पूज्यपाद ज्योतिष्पीठाधीश्वर जी महाराज कठिन तप के माध्यम से गौरक्षार्थ आंदोलन चला रहे हैं।श्रीपाण्डेय ने कहा कि भगवान जगन्नाथ स्वयं बहुत बड़े गोपालक व गोरक्षक हैं।और हर युग मे गौमाता के रक्षा हेतु अवतरित होते हैं।इसलिए हमलोगों ने आज भगवान जगन्नाथ का दर्शन पूजन कर उनसे ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य जी महाराज द्वारा गौरक्षार्थ लिए गए संकल्प की पूर्ति हेतु प्रार्थना किए हैं। कल लिंगराज,गौरीकेदार,श्रीराम और चौसठ योगिनी मंदिर में दर्शन पूजन किया जाएगा। समस्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्वश्री:-गुड्डी पाण्डेय,सुषमा उपाध्याय,अनन्या उपाध्याय,शुभेन्दु राय,अथर्व उपाध्याय,रश्मि रंजन मुदुली सहित सैकड़ों के संख्या में श्रीरामलीला सेवा समिति के सदस्य व भक्तगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *