बनाए गए महबूब बेग प्रधानमंत्री जन कल्याणी जागरूकता के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
प्रधानमंत्री आवास से लेकर हर योजनाओं का मिल रहा है मुसलमानो को लाभ
भाजपा की तरफ मुसलमानों का तेजी के साथ बढ़ रहा है रुझान
भदोही। समाजवादी पार्टी से नाता तोड़ महबूब बेग ने बुधवार को भाजपा को गले लगाते हुए प्रधानमंत्री जन कल्याणी जागरूकता संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये गए। श्री बेग को प्रधानमंत्री जनकल्याणी योजना जागरूकता अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीत कुमार कौशिक के निर्देशानुसार अमानत रसूल राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यकारी अल्पसंख्यक मोर्चा पूर्व मंत्री (मिशन मोदी) ने मनोनीत किया। श्री बेग के मनोनयन पर लोगो ने हर्ष व्यक्त किया। श्री बेग ने बुधवार को अपने पचभैया स्थित आवास पर पत्रकारों से वार्ता कर बताई। श्री बेग ने कहा मुसलमानों ने हमेशा अपना बहुमूल्य वोट सपा को दिया लेकिन मुसलमानों का सपा में सिर्फ शोषण ही हुआ। कहा सपा मुसलमानों की कभी हितैषी नही हो सकती। श्री बेग ने कहा भाजपा सरकार में जितनी भी कल्याणकारी योजनाएं चल रही है सभी योजनाओं का लाभ मुसलमानों को मिल रहा है। कहा प्रधानमंत्री आवास योजना में सबसे ज्यादा मुसलमान ही लाभान्वित हुए है। उन्होंने कहा सपा बीजेपी का डर दिखा कर हमेशा मुसलमानों का वोट हथियाने का काम
किया है लेकिन अब मुसलमान चेत चुका है अब इनके बहकावे में मुसलमान आने वाले नही है। कहा आगामी लोकसभा के चुनाव में मुसलमान बीजेपी को दिल खोल कर वोट करेगा। वहीं उन्होंने कहा भदोही एक कालीन उद्योग नगरी है इस व्यवसाय से लाखों लोग जुड़े हुए है उनके उत्थान के लिए सरकार काम कर रही है। भदोही में कार्पेट एक्सपो मार्ट भारतीय जनता पार्टी की देन है जिसका उद्घाटन सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया और पिछले 2023 के कालीन मेले में आकर मेले का उद्घाटन कर निर्यातकों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं भी सुनी गई। कहा मुख्यमंत्री ने निर्यातकों के प्रोत्साह के लिए योजनाएं भी चला रखी है जिसका लाभ निर्यातकों को मिल रहा है। श्री बेग ने कहा हमें जो जिमेदारी मिली है उसे बखूबी अंजाम देंगे और लोकसभा चुनाव में अपने गृह जनपद से भाजपा को एक-एक वोट दे कर और दिलवाकर जिताने का काम करेंगे और एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का काम किया जाएगा। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी बदरे आलम अंसारी आदि रहे।