बिरनो में दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर बैठक, रणधीर सिंह ‘सोनू’ बने नए अध्यक्ष

Share
बिरनो में दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर बैठक, रणधीर सिंह ‘सोनू’ बने नए अध्यक्ष
गाज़ीपुर: बिरनो गांव के शिव मंदिर पर आज दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में गांव के सभी मोहल्लों और जातियों के लगभग 200 से अधिक लोग उपस्थित रहे। सबकी सहमति से दुर्गा पूजा समिति के नए अध्यक्ष के रूप में रणधीर सिंह उर्फ सोनू सिंह को चुना गया। इस साल की दुर्गा पूजा के संरक्षक इंद्रपाल उर्फ सोनू सिंह होंगे। बैठक की अध्यक्षता सुरेश सिंह ने की। इस मौके पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी ग्रामीण मिलकर भव्य तरीके से दुर्गा पूजा का आयोजन करेंगे। बैठक में मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह कुशवाहा सहित गांव के कई वरिष्ठ और गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे, जिनमें श्रीधर चौबे, ऋषिदेव सिंह, मुन्ना सिंह, जितेंद्र सिंह, कन्हैया यादव, रमेश यादव, रिंकू वर्मा, भानु वर्मा, हरिओम वर्मा, काजू वर्मा, पंकज गुप्ता, मनोज सिंह, दीपक यादव, अशोक राजभर, हरि गौड़, अमिताभ राजभर, रिशु सिंह, सुशील सिंह, मदन सिंह, रोशन सिंह, नितिन सिंह, रामदरश राम और सोनू गुप्ता आदि शामिल थे। सभी ने मिलकर गांव में सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *