प्रयाग महाकुंभ में तन, मन व धन से लग जाए कार्यकर्ता: तरुण शुक्ला
अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद द्वारा अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू विराट महासम्मेलन 24 व 25 जनवरी को
अंर्तराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला इकाई की हुई बैठक
भदोही। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला इकाई के कार्यकर्ताओ की बैठक चकवा महावीर मंदिर के प्रांगण में हुई। जिसमें प्रयाग महाकुंभ पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर संगठन के काशी प्रांत महामंत्री तरूण कुमार शुक्ल ने कहा कि 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयाग में महाकुंभ लगेगा। इस आयोजन में संगठन के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता तन, मन व धन से लग जाए। जिससे अन्य प्रांतों से आने वाले लोगों का सेवा भाव सुचारू रूप से हो सकें। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद ने माघ मेला में शिविर लगाकर देश-विदेश से आने वाले लोगों को भोजन व प्रसाद खिलाना हम सभी कार्यकर्ताओ के लिए सर्वोत्तम काम है। श्री शुक्ल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद द्वारा अंतरराष्ट्रीय हिंदू विराट महासम्मेलन 24 व 25 जनवरी को आयोजित किया जाएगा जिसमें पूरे देश से संगठन के कार्यकर्ता भाग लेंगे। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष संतोष कुमार दुबे ने भी बैठक को संबोधित किया। इस मौके पर संगठन के प्रांत संगठन मंत्री संजय कुमार, दिवाकर मिश्रा, जगदीश पटेल, सत्यनारायण पटेल,अश्विनि धीवर, विजेंदर सिंहा, संतोष कुमार श्रीवास्तव, आलोक कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष धीरेंद्र दुबे ने किया।