मल्हीपुर, श्रावस्ती:- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर में सोमवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर बच्चों को अल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ निवर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष महेश मिश्रा ओम द्वारा किया गया। वहीं कार्यक्रम के दौरान चिकित्सकों ने बताया कि कृमि संक्रमण बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को प्रभावित करता है। अल्बेंडाजोल दवा पेट में मौजूद हानिकारक कृमियों को नष्ट कर बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाती है। सभी अभिभावकों से अपील की गई कि वे अपने 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को यह दवा अवश्य खिलाएं। स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद अधिकारियों ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. अवनीश कुमार तिवारी, डॉ. दिवाकर सिंह, डॉ. विजय भारत, डॉ. खुर्शीद अहमद सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।