कांधला। कस्बे के मोहल्ला मौलानान निवासी अंजुमन तामीर ए अदब के सचिव जुनैद अख्तर ने पालिका अध्यक्ष नजमुल इस्लाम को एक ज्ञापन देते हुए कहा कि कांधला कस्बे के मोहल्ला मौलानान के विश्वविख्यात हुवे शायर के नाम से मौलानान स्थित बैठक के पास चौक का नाम बदलकर शायर अहसान दानिश नाम रखा जाए।उन्होंने ज्ञापन देते हुए बताया कि विश्वविख्यात हुवे शायर जनाब अहसान दानिश साहब का जन्म सन 191420 में कांधला कस्बे के मोहल्ला मौलानान में हुआ था। शायरी के हवाले से कांधला और मोहल्ला मौलानान का नाम अहसान दानिश ने पूरी उर्दू दुनिया में रौशन किया है। अंजुमन तामीर ए अदब कांधला के तमाम अराकीन आपसे मांग करते हैं कि मोहल्ला मौलानान की बेठक के चौराहे का नाम शायर अहसान दानिश चौक रखा जाये और इस नाम को नगरपालिका परिषद के दस्तावेज़ों में दर्ज किया जाये। क्योकि शायर अहसान दानिश एक उर्दू दां और तालीमयाफ्ता रहबर हैं इसलिए हमें उम्मीद है कि आप इस पर गौर कर हमारी मांग को जरूर पूरा करेंगे। इस दौरान सादिक हसन फारूक सिद्दीक़ी नदीम सिद्दीक़ी अलीम सिद्दीक़ी आदि मौजूद रहे