कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी के समक्ष कई लोगों ने ग्रहण की पार्टी की प्राथमिक सदस्यता
लखनऊ : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की नीतियों एवं उसकी समावेशी विचारधारा में आस्था जताते हुए तथा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी तथा राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा जी-सांसद जी द्वारा देश के आमजनमानस के मुद्दों पर किए जा रहे सदन से लेकर सड़क तक संघर्षों से प्रेरित होकर सांसद राकेश राठौर जी के नेतृत्व में जनपद सीतापुर से अनुप्रिया वर्मा एवं नेहा चौधरी ने अपने-अपने समर्थकों के साथ आज यहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय जी के समक्ष कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ज्वाईनिंग प्रभारी नितिन शर्मा जी मौजूद रहे। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय जी ने सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी सदस्यों के गले में कांग्रेस तिरंगा पट्टिका पहनाकर एवं पार्टी का सदस्यता कार्ड देकर सभी को विधिवत रूप से कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर आयुष कुमार, सूरज कुमार, अमित जायसवाल, प्रेम शंकर राठौर, सर्वेश वर्मा, मोहम्मद अकरम, गुरप्रीत सिंह, रियाज अहमद, शमशाद अली, नितेश कुमार मसीह, विनोद राठौर, धर्मेंद्र राठौर, साहिल राठौर, आनंद राठौर, अनुराग राठौर, मोनू गोस्वामी, विशाल गोस्वामी, अरविन्द साहू, नरेन्द्र यादव, विजय साहू, राजाराम साहू, निशांत मिश्रा, मोहिन्दर सहित भारी संख्या में जनपद सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बरेली के लोगों ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की।