बिजली बिल राहत योजना को और  व्यापक  बनाने हेतु प्रबंध निदेशक ने दिये कड़े निर्देश

Share
बिजली बिल राहत योजना को और  व्यापक  बनाने हेतु प्रबंध निदेशक ने दिये कड़े निर्देश
लखनऊ। विद्युत वितरण निगमों के कार्याे की समीक्षा बैठक में आज उ0प्र0 पावर कारपोरेशन  के  प्रबंध निदेशक पंकज  कुमार  ने अधिकारियों के जमकर पेंच कसे। उन्होंने कहाकि बिजली बिज राहत योजना में जिन अधिकारियों के क्षेत्र में अच्छा कार्य नहीं होगा उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाई होगी।   एक-एक बकायेदार से सम्पर्क कर उन्हें योजना का लाभ बताइये और बकाया जमा कराइये।  प्रबंध निदेशक  ने कहाकि योजना का  दूसरा  चरण   शुरू हो गया है।  प्रथम चरण में जो लोग बच गए हैं अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है उनसे संपर्क करिए और उनका रजिस्ट्रेशन करा कर बकाया जमा कराइये। उन्होने कहाकि सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि जिला प्रशासन से सम्पर्क कर सभी विभागों का सहयोग लेकर एक-एक उपभोक्ता तक योजना को पहुॅचाये।  उपभोक्ताओं को जल्दी पंजीकरण कराने एवं बकाया जमा करने पर ज्यादा छूट का लाभ मिलेगा। सभी प्रकार के बिजली चोरी मामलों में भी राहत व मुकदमें से छुटकारा मिलेगा। प्रबंध निदेशक  ने कहाकि प्रत्येक उपभोक्ता को फोन काल करें और व्यक्तिगत रूप से भी उससे सम्पर्क करके उसे योजना का लाभ लेने के लिये सहमत करें।
प्रबंध निदेशक ने कहा हर उपभोक्ता तक मुनादी पहॅुचायें। सम्पर्क करें तथा उसे बकाये की नोटिस दें तथा योजना के पाम्पलेट एवं सूचना पर्ची दें। माइक्रो प्लान बनाकर हर कार्मिक एजेन्सी (फिनटेक) को इसमें लगाकर कार्य करायें। प्रबंध निदेशक  ने कहा कि बिजली चोरी के मामलों में बतायें कि योजना के माध्यम से मुकदमा तथा एफआईआर का निस्तारण करायें, कोर्ट कचेहरी के चक्कर से बचें।  योजना के लिये कार्मिकों हेतु प्रोत्साहन योजना भी लागू की गयी है। अच्छा परिणाम देने वाले कार्मिकों एवं कलेक्शन एजेन्सियों को प्रोत्साहन राशि का भी प्रविधान किया गया है। योजना की समाप्ति के उपरान्त प्राप्त प्रगति के आधार पर डिस्कॉम की समीक्षा की जायेगी। समस्त डिस्काम में निर्धारित मानक से ऊपर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 10 अधिशासी अभियन्ताओं, 20 उपखण्ड अधिकारियों एवं 30 अवर अभियन्ताओं को प्रशस्ति-पत्र के साथ प्रोत्साहन धनराशि प्रदान की जायेगी। प्रबंध निदेशक ने कहा कि अधिकारियों का मूल्यांकन योजना की प्रगति के आधार पर किया जायेगा। उन्होंने सभी मुख्य अभियन्ताओं से विस्तृत पूॅछतांछ की।उन्होंने कलेक्शन  एफिशिएंसी बढ़ाने के निर्देश  देते हुए कहा कि   जहां भी कलेक्शन एफिशिएंसी कम होगी जिम्मेदार  कार्मिकों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। प्रबंध निदेशक ने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी नीचे  तक प्रतिदिन प्रगति की समीक्षा करें। नेवर पेड और चोरी के प्रकरणों में प्रगति बहुत धीमी है। इसे तेज करिये। डिस्कॉम के एवरेज से नीचे जिन अधिशाषी अभियन्ताओं के यहॉ रजिस्ट्रेशन हुआ है उनको चेतावनी जारी करने के निर्देश दिये गये। प्रबंध निदेशक  ने निर्देशित किया कि जहॉ ओ.टी.एस का कार्य ठीक से नहीं होगा वहॉ सख्त कार्यवाई की जायगी। उन्होंने मुख्य अभियन्ताओं एवं अधीक्षण अभियन्ताओं से भी प्रगति के सन्दर्भ में पॅूछतांछ की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *