कलकत्ता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल में 2010 के बाद जारी सभी अदर बैकवर्ड क्लास के सर्टिफिकेट रद्द करने के आदेश दिए हैं. इस पर ममता बोलीं- हाईकोर्ट का आदेश नहीं मानेंगे. अब सवाल यह उठता हैं कि क्या कोई नया संवैधानिक संकट खड़ा होने जा रहा है. जो आज तक नहीं हुआ. इसका अर्थ यह हुआ कि देश की न्याय प्रणाली पर ममता को विश्वास नहीं हैं. यानि जो उन्होंने चुपके-चुपके किया है उसे सहर्ष स्वीकार कर लिया जाए.