खेल-खलिहान के लाभार्थियों का समय से करें भुगतान: डीएम
सोनभद्र। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व कार्यक्रमों व कर-करेत्तर की मासिक समीक्षा बैठक किया। इस दौरान उन्होंने मानक के मुताबिक वसूली के लक्ष्य को पूरा करने, तहसील स्तरों पर बकायेदारों पर वसूली की कार्यवाही करने, आरसी का नियमित मिलान करने के साथ ही सरकारी जमीनों को सुरक्षित करते हुए जन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधितों को दिया। डीएम ने मण्डी सचिव को निर्देशित करते हुए कहा कि मण्डी में लोगों को पीने के लिए पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चि की जाए। इसमें किसी स्तर पर शिथिलता न बरती जाए। मण्डी में आने वाले कृषकों को पीने के लिए पानी की समस्या न होने पाए। खेल-खलिहान के लाभार्थियों का भुगतान ससमय सुनिश्चित की जाए। दुद्धी सीमा अन्तर्गत गल्ला वाहनों का रेण्डम आधार पर चेकिंग की जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत नगरीय क्षेत्रों में आवास निर्माण के प्रगति की समीक्षा की तो, प्रगति संतोषजनक नहीं पायी, जिस पर उन्होंने पीओ डूडा को चेतावनी नोटिस जारी करने का फरमान जारी किया। जीएसटी वसूली की धीमी प्रगति पर डिप्टी कमिश्नर जीएसटी को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिया। कहा कि शासन द्वारा निर्धारित महीने के अनुरूप लक्ष्य वसूली के कार्य में तेजी लाया जाए। इस कार्य में शिथिलता न बरती जाए। लक्ष्य पूरा न करने वालों की जिम्मेदारी तय की जाए। कहा कि तहसीलों का काम समयबद्ध और बेहतर तरीके से करने के लिए कड़ाई के साथ उप जिलाधिकारी व तहसीलदार राजस्व कार्मिक अपने दायित्वों का निर्वहन करें। राजस्व मुकदमों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया जाए। जमीनी विवादों का निस्तारण मौके पर जाकर किया जाए। स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत जिन विद्यालयों में स्मार्टफोन का वितरण किया जाना है, वे समय-सीमा के अन्दर वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्थिति में इस कार्य में शिथिलता बरतने वाले सम्बधितों के वेतन भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित कर दी जाएगी। जिला पूर्ति अधिकारी को आधार सीडिंग के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि बाजार में बिकने वाले खाद्य सामग्री की जॉच कराते रहें, ताकि किसी प्रकार प्रकार की मिलावटी की स्थिति न आने पाए, इसके लिए छापेमारी की कार्यवाही में तेजी लाई जाए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी सहदेव कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर उत्कर्ष द्विवेदी, उप जिलाधिकारी दुद्धी निखिल यादव, उप जिलाधिकारी ओबरा विवेक कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी घोरावल राजेश सिंह, उप जिलाधिकारी मुख्यालय प्रमोद तिवारी, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, प्रशासनिक अधिकारी रामलाल यादव आदि मौजूद रहे।