एम एल के पी जी कॉलेज में सम सेमेस्टर की मुख्य परीक्षाएं प्रारंभ
टी 0बी 0लाल
बलरामपुर/एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर में गुरुवार से सम सेमेस्टर की मुख्य परीक्षाएं प्रारंभ हो गई। परीक्षा के पहले दिन कुल 498 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 05 ने परीक्षा छोड़ दी।
यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय ने बताया कि विश्वविद्यालय की सम सेमेस्टर की परीक्षाएं 18 अप्रैल से शुरू हो गई है। परीक्षा तीन पालियों में होगी। पहली पाली प्रातः 07 से 09,द्वितीय 11 से 01 तथा शाम 03 से 05 बजे तक चलेगी। परीक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए बनाये गए सचल दस्ते महाविद्यालय के मुख्य द्वारों व परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों पर नज़र रख रहे हैं। परीक्षा प्रभारी डॉ सद्गुरु प्रकाश ने बताया कि प्रथम पाली में बीए 6th सेमेस्टर की मनोविज्ञान व बीकॉम के पंजीकृत 241 परीक्षार्थियों में से 240 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 01 अनुपस्थित पाया गया। द्वितीय पाली में बीएससी 2nd सेमेस्टर कंप्यूटर साइंस के पंजीकृत 18 में सभी उपस्थित रहे। वहीँ तृतीय पाली में बीए 4th सेमेस्टर मनोविज्ञान के पंजीकृत 244 परीक्षार्थियों में से 240 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 04 ने परीक्षा छोड़ दी।