लोनी क्षेत्र को दिलाया जायेगा जलभराव, जाम एवं गड्ढ़ायुक्त सड़कों से निजात, टीम गठित: जिलाधिकारी 

Share

गाजियाबाद। सम्पूर्ण समाधान दिवस के बाद जिलाधिकारी महोदय श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ द्वारा तहसील लोनी में लोनी क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बंधित अधिकारियों से बैठक की गई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने श्री दीपक सिंघनवाल ज्वाईंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी लोनी, अधिशासी अभियंता लोनी श्री के0के0मिश्रा सहित सम्बंधित अधिकारियों से लोनी के क्षेत्रवासियों की समस्याएं सहित अन्य विकास कार्य से सम्बंधित समस्याओं से अवगत हुए। अधिकारियों द्वारा बताया गया कि लोनी की मुख्य समस्या जाम, सड़कों पर जलभराव, गड्ढ़ायुक्त सड़कें मुख्य समस्यायें हैं। जिस पर ​जिलाधिकारी महोदय ने जाम से मुक्ति दिलाने हेतु बनाये गये दिल्ली—देहरादून एक्सप्रेस—वे के बारे में एनएचआईए सहित सम्बंधित अधिकारियों से वार्ता की। जिसके बाद उन्होने बताया कि लगभग 2 माह में दिल्ली—देहरादून एक्सप्रेस—वे शुरू हो जायेगा, जिससे लोनी में जाम की समस्या से राहत मिल जायेगी। इसके साथ ही उन्होने दिल्ली—सहारनपुर रोड़ जो कि नाले से नीचे बनी हुई है जिसके सम्बंध में कई वर्षों से शिकायते प्राप्त हो रही थी, सम्बंध में एसडीएम लोनी, ईओ लोनी, अधिशासी अधिकारी पीडब्लूडी, एनएचआईए के प्रतिनिधि, नगर निगम सहित अन्य विभागों की टीम गठित करने के निर्देश दिये और समस्या के जल्द निराकरण हेतु 01 माह में रिर्पोट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। उन्होने सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करने हेतु सम्बंधित विभाग को निर्देशित किया। उन्होने ईओ लोनी को निर्देशित किया कि लोनी में कहीं भी गन्दगी ना रहें इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएं। उन्होने पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि लोनी को जाममुक्त बनाने हेतु हर सम्भव प्रयास किया जायें। लोनी की समस्या सिर्फ ​स्थानीय लोगों की नहीं है अपितु यह समस्या हम लोगों की है। क्योंकि इसका समाधान हम लोगों के द्वारा ही निकाला जाना, इसलिए समस्या देख शांत ना रहे, उसके निराकरण के बारे में विचार करें और उस पर कार्य करें। जनता को स्वच्छता रखने और क्षेत्र की सौन्दर्यता बरकरार रखने हेतु जागरूक करें, क्योंकि जनता के सहयोग से ही किसी भी क्षेत्र का विकास सम्भव हैं। इसलिए क्षेत्र का विकास करने हेतु अधिकारी जनप्रतिनिधि और जनता के साथ समन्वय बनाते हुए कार्य करें।
बैठक के उपरान्त जिलाधिकारी महोदय द्वारा लोनी में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र बदरपुर का निरीक्षण किया गया। जहां उनके द्वारा बाढ़ पीड़ितों का दी जाने वाले खाद्यय, पेय व रहने की व्यव्स्थाओं का जायजा लिया गया। उन्होने बाढ़ पीड़ितों से वार्ता भी की। इस दौरान उन्होने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के ग्राम प्रधान (हरमपुर, नवादा) से वार्ता की। जिलाधिकारी महोदय ने एडीएम एफ/आर श्री सौरभ भट्ट से गाजियाबाद व दिल्ली के सीमाक्षेत्र की जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी महोदय द्वारा एडीएम एफ/आर को निर्देशित किया गया कि वे स्वयं सहित एसडीएम लोनी, एसीपी लोनी, जीडीए के जोनल अधिकारी व तहसीलदार की एक टीम गठित करें और यमुना का जल स्तर गिरने व बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र से पानी उतरने के उपरान्त लोनी सीमावर्ती क्षेत्र का निरीक्षण करें और इस डूब क्षेत्र में प्लॉट कटिंग करने वाले और भूमिमाओं के खिलाफ 01 माह तक सख्त अभियान चलाये और उनके खिलाफ रिर्पोट दर्ज कराये। जिससे कि भविष्य में कोई भी भूमाफिया किसी गरीब परिवार को इस तरह ना भरमायें, ऐसे डूब क्षेत्र में लोगों को बसाकर भूमाफिया उनके धन—सम्पत्ति से ही नहीं अपितु उनके जीवन से भी खिलवाड़ कर रहें है। अत: ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जानी जरूरी हैं। जिलाधिकारी के भ्रमण कार्यक्रम में एडीएम एफ/आर  सौरभ भट्ट, श्री दीपक सिंघनवाल ज्वाईंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी लोनी, एसीपी लोनी, अधिशासी अभियंता लोनी  के0के0मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *