लोधी कॉलोनी और तिगड़ी से शराब तस्कर पकड़े,
कार और बाईक के साथ 1200 क्वार्टर शराब जब्त
साउथ डिस्ट्रिक्ट के नारकोटिक्स स्क्वाड और तिगड़ी थाना की पुलिस टीम ने शराब तस्करी की मामले का खुलासा करते हुए 1200 क्वार्टर शराब का बरामद किया है। इस मामले में कार और मोटरसाइकिल को भी जप्त किया गया है। डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि इन शराब तस्कर के बारे में सूचना मिली थी। जिसके आधार पर अलग-अलग जगह से इनको पकड़ा गया। पहले मामले में पुलिस टीम को सूचना मिली कि प्रभु मार्केट लोदी कॉलोनी के पास शराब की यह खेत आने वाली है वहां पर पुलिस ने ट्रैप लगाकर कर को पकड़ा चेकिंग की गई तो 16 कार्टून उसमें से ब्राह्मण किए गए जिसमें 8000 क्वार्टर निकले उसके खिलाफ लोधी कॉलोनी में मामला दर्ज किया गया। दूसरे मामले में तिगरी थाना की पुलिस ने नाहरी बाबा मंदिर के पास ट्रैप लगाया और वहां पर आरोपी को ट्रैक किया गया। उसके पास से आठ कार्टून शराब बरामद किया गया। जिसमें 400 क्वार्टर मिला। उसकी पहचान राहुल उर्फ विलास के रूप में हुई उसके खिलाफ तिगड़ी थाना में मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया।