समुदाय प्रबंधित प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ

Share
समुदाय प्रबंधित प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ
महराजगंज तराई (बलरामपुर)/ विकासखंड तुलसीपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत महराजगंज तराई मे जिले का पहला समुदाय प्रबंधित प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ मंगलवार को केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं कृषि मंत्री भारत सरकार शिवराज सिंह चौहान के द्वारा ऑनलाइन  केंद्र का उद्घाटन  किया गया।  कार्यक्रम में उपायुक्त स्वतः रोजगार मंजू त्रिवेदी ने इस अवसर पर कहा कि यह केंद्र पूर्ण रूप से जीविका दीदियों द्वारा संचालित किया जाएगा। जहां पूर्ण रूप से तमाम प्रकार के प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार मुखी कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस केंद्र का स्वामित्व भी पूर्ण रूप से लक्ष्य जीविका महिला स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड का होगा। जिला मिशन प्रबंधक अनिल द्विवेदी  ने बताया कि इससे पहले भी इन कार्यक्रमों एवं गतिविधियों से जुड़कर हजारों ग्रामीण महिलाएं स्वरोजगार करते हुए स्वावलंबी हुई हैं। गौरतलब है कि ग्रामीण विकास विभाग, भारत सरकार के निर्देशानुसार ग्रामीण महिलाओं के जीविकोपार्जन हेतु डेएनआरएलएम के तहत मॉडल संकुल स्तरीय संघ द्वारा सामुदायिक प्रबंधित प्रशिक्षण केंद्र का संचालन किया जाना है। ग्रामीण विकास विभाग की परिकल्पना के तहत जिला में कम से कम 1 समुदाय प्रबंधित प्रशिक्षण केंद्र मॉडल संकुल स्तरीय संघ के माध्यम से संचालित होना है। मॉडल संकुल स्तरीय संघ अपनी क्षमता निर्माण की आवश्यकताओं को पूरा करेंगे। सीएमटीसी मॉडल संकुल स्तरीय संघ और सामुदायिक संगठनो के लीडर, सदस्यों और कैडर के प्रभावी कार्य प्रदर्शन के लिए ज्ञान, कौशल और दृष्टिकोण के निर्माण में मदद करेंगे। जिले के पहले समुदाय प्रबंधित प्रशिक्षण केंद्र के शुभारंभ कार्यक्रम में जीविका से सम्बंधित सामुदायिक संगठनो से जुडी सदस्यों ने शिरकत की।इसअवसर पर ब्लॉक मिशन प्रबंधक अलकासिंह,सुधीर,श्रीवास्तव,अमित वर्मा, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *