ललितपुर सेवा ग्रुप ने दिया उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Share
ललितपुर सेवा ग्रुप ने दिया उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
ललितपुर- ललितपुर सेवा  ग्रुप ने  एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपकरअवगत कराया कि शहर में सबसे पुराने व्यवसायिक क्षेत्र कटरा बाजार, सर्राफा बाजार, कठरियाई, चूड़ी लाइन, महाकाली लाइन, पुरानी सब्जी मण्डी, लोहा पीतल बाजार एवं साड़ी मार्केट आदि को लगभग 100 वर्षों से व्यवसायिक क्षेत्र के रूप में विकसित एवं स्थापित है। जो कि उक्त क्षेत्र को निरंतर पुराने मार्गों पर व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है। इस क्षेत्र का बुनियादी ढांचा व्यवसायिक गतिविधियों के अनुरूप विकसित किया गया है। उक्त क्षेत्र का उपयोग आवासीय में बदलने से बुनियादी ढांचे का उचित उपयोग नहीं हो पायेगा और इससे यहां की व्यापारिक गतिविधियों में गिरावट आयेगी। इस परिवर्तन से स्थानीय व्यापारियों की अजीविका पर भी संकट आ सकता है जो इस क्षेत्र में लम्बे समय से वसे हुये हैं और अपने व्यवसायों पर निर्भर है। महायोजना 2031 में नये व्यवसायिक क्षेत्र के उपयोग के लिए 12.00 मी0 चौड़ा मार्ग अनुमन्य है जबकि शहर के पुराने व्यवसायिक क्षेत्र पर मार्ग की चौड़ाई बढ़ाने से असंतुलन की स्थिति पैदा हो जायेगी। अतः श्रीमान जी से पुनः निवेदन है कि आपत्तिकर्तागणों द्वारा लगाई गयी आपत्तियों को ध्यान में रखते हुये ललितपुर की प्रस्तावित महायोजना वर्ष-2031 में संशोधन कर उक्त भू-भाग को आवासीय उपयोग से व्यवसायिक उपयोग में मौके के अनुसार पुराने मार्गों की चौड़ाई सहित परिवर्तित करने करे साथ ही जिला प्रशासन ने जिला अस्पताल से पानी की टंकी वाले मार्ग पर जिला प्रशासन द्वारा 1995 में सर्वाधिक नीलामी पद्धति के अनुसार 12 मी का मार्ग दर्शाया बाद में महायोजना 2011 में 33 मी का मार्ग दर्शाया जा रहा हैजिससे भू स्वामियों में असमंजस की स्थिति पैदा हो रही है साथ ही उन्होंने उक्त रजिस्ट्री के समय व्यवसायिक  शुल्क व्यवसायिक स्टांप अदा किया इसके बाद भी भू भाग को आवासीय दर्शाया जा रहा है यही दुकान चौराहे कलेक्ट  मार्ग पर जिला प्रशासन ने व्यावसायिक शुल्क और व्यवसायिक  रजिस्ट्री कराकर  उक्त भूभाग को मास्टर प्लान में बार-बार आवासीय दर्शाया जा रहा है यह भू स्वामियों  के साथ में न्यायोजित नहीं है आप इस महायोजना में संशोधन कर न केवल क्षेत्र का व्यवसायिक विकास संरक्षित रहेगी बल्कि यहां की निवासियों और व्यापारियों के हितों की भी रक्षा होगी ज्ञापन देते समय ललितपुर सेवा ग्रुप अध्यक्ष अंकुर जैन सानु बाबा, सीमांत समैया,मुकेश जैन पाली, भरत पटेल, मधुर चूड़ी, प्रदीप राठौर, आदि मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *