जनशिकायतों के निस्तारण में ललितपुर पुलिस को मिला प्रथम स्थान
ललितपुर- मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जनशिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में पुलिस अधीक्षक मो मुश्ताक के निर्देशन में आनलाइन शिकायत पोर्टल समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (I.G.R.S.) से प्राप्त शिकायतों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण में जनपद ललितपुर पुलिस को माह जुलाई- 2024 की प्रदेश रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। आनलाइन जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का मुख्यमंत्री कार्यालय से मूल्यांकन में प्रदेश के 75 जिलों में जनपद ललितपुर को शत प्रतिशत कार्यवाही के लिये प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। ललितपुर पुलिस द्वारा मा० मुख्यमंत्री पोर्टल. जनसुनवाई, समाधान दिवस आदि पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्वक निस्तारण किया गया । जनशिकायतों के निस्तारण में प्रदेश में थानों की रैंकिंग में जनपद के 15 थानों को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इस परिणाम के लिए पुलिस अधीक्षक ललितपुर ने IGRS से जुड़े सभी कर्मियों को बधाई दी। पुलिस अधीक्षक ललितपुर द्वारा जनपदीय IGRS सेल व थानों पर गठित टीम तथा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले थानों के उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। प्रथम रैंक प्राप्त थानों में 1. थाना कोतवाली 2. थाना जाखलौन 3. थाना जखौरा 4. थाना तालबेहट 5. थाना बार 6. थाना पूराकला 7. थाना महरौनी 8. थाना बानपुर 9. थाना सौजना 10. थाना मडावरा 11. थाना मदनपुर 12. थाना गिरार 13. थाना बालाबेहट 14. महिला थाना 15. थाना पाली शामिल हैं