कुशीनगर के नवागत जिलाधिकारी द्वारा जनता की समस्याओं को सुनते
कुशीनगर 28 अप्रैल। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के डीएम ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यकक्ष में जनसुनवाई की। उनका तरीका एक मिशाल बन गया है कारण कि जनसुनवाई में वे खड़े होकर ही जनता की समस्याओं को सुनते हैं। उन्होंने अपनी पहली जनसुनवाई में सबसे पहले जनता को अपने कक्ष में बैठाकर एक एक लोगों से खड़े होकर समस्याओं को जाना। उसके निस्तारण के लिए जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने अधिकारियों को जनसुनवाई में आई शिकायतकर्ताओं का प्राथमिकता में निस्तारण करने का निर्देश दिया। डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने जनसुनवाई में आई विभिन्न शिकायतों को सुनकर निस्तारण किया। उन्होंने अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि जन सुनवाई के दौरान कोई भी शिकायतकर्ता यदि आते हैं तो उसकी शिकायत का तत्काल संज्ञान लेकर नियमानुसार निस्तारण करें। उन्होंने अधिकारियों को जनता दर्शन के दौरान अपने क्षेत्र की समस्याएं सुनने और शिकायतकर्ता की समस्या को स्वतः संज्ञान लेकर उसका नियमानुसार संवेदनशील होकर करने का निर्देश दिया। इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व वैभव मिश्रा, एसडीएम अनिल कुमार यादव, आदि मौजूद रहे।