शिव मंदिर व पक्का तालाब का कीर्तन कोकिला ने फीता काटकर किया शिलान्यास
नगर में हो रहे चहुंमुखी विकास कार्य सराहनीय– कीर्तन कोकिला
1 करोड़ 31 लाख की लागत से विकास कार्य कराकर रचा जाएगा इतिहास– चेयरमैन बेबी अबरार
भदोही। विकास कार्य की तरफ निरन्तर अग्रसर नगर पंचायत घोसियां। क्षेत्र में जनहित को देखते हुए विकास कार्य का पहिया तेजी के साथ दौड़ता हुआ नजर आ रहा है। रविवार को नगर पंचायत क्षेत्र के ऐतिहासिक स्थल शिव मंदिर व पक्का तालाब का सुंदरीकरण चेयरमैन बेबी एबरार संग स्वर्गीय सुरेंद्र बरनवाल की पत्नी श्रीमती कीर्तन कोकिला ने पूजापाठ अनुष्ठान व मंत्रोचार के साथ फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर श्रीमती कीर्तन कोकिला ने चेयरमैन बेबी अबरार द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों की सराहना की। कहा चेयरमैन बेबी एबरार अब तक के सबसे बेहतर विकास कार्य कराने वाली महिला चेयरमैन साबित हुई है। कहा चेयरमैन ने अपने चुनावी भाषण में जनता से जो वादे किए थे वे आज धरातल पर देखने को मिल रहा है। वहीं चेयरमैन बेबी अबरार ने कहा अथक प्रयास से उत्तर प्रदेश की महत्वाकांक्षी योजना वंदन योजना के अन्तर्गत नगर पंचायत घोसिया का चयन हुआ है जिसमे एक करोड़ इकतीस लाख रुपए लगत से मंदिर परिसर में इन्टर लॉकिंग, टेंडर हर्ट स्कूल से जी टी रोड सीसी रोड, रोड लाइट, एवं हाई माक्स, स्नान घर, सामुदायिक शौचालय आदि का निर्माण कराकर क्षेत्र में ऐतिहासिक विकास कार्य किया जाएगा। कहा जनता देख रही कि सबसे तीव्र गति विकास कार्य नगर पंचायत घोसियां में हो रहा है। आज उपरोक्त कार्य से नगर की जनता व मंदिर कमेटी में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस मौके पर अवधेश बरनवाल, आदर्श बरनवाल, कीर्तन कोकिला आदि ने चेयरमैन बेबी अबरार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि घोसीया नगर में ऐतिहासिक बदलाव कार्य हो रहा है इसके लिए चेयरमैन साहब को बहुत बधाई। इस अवसर पर अश्वनी बरनवाल, शिव प्रकाश गुप्ता, राजेश बरनवाल, दयाशंकर गौतम, यश बरनवाल, मंटू बरनवाल, रविंद्र बरनवाल, डॉक्टर पहलाद, सुनील, विराट, गया मिश्रा, जटाशंकर यादव, सभासद रफीक अहमद, आशु दुबे, सोनू प्रजापति, नन्हे, बदरे आलम, मुस्लिम, लईक अली, जिमी गुप्ता, मनीष जायसवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।