पीड़ित किन्नर ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. कांधला कस्बे के मौहल्ला शेखजादगान निवासी किन्नर ने अज्ञात व्यक्ति पर फोन कर जान से मारने का आरोप लगाया है। पीड़ित किन्नर ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।कस्बे के मौहल्ला शेखजादगान में किन्नर ज्योति रहती है। वह बधाईयां मांगकर अपनी आजीविका चलाती है। शनिवार को पीड़ित किन्नर ने स्थानीय थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि शुक्रवार रात्रि उसके मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। आरोप है कि फोन करने वाले व्यक्ति ने पीड़ित पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित किन्नर ने थाने पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित किन्नर की तहरीर पर जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।