मोहल्ला जमुंद इमरान खां के आवास पर हुआ खीचड़े का एहतेमाम
भदोही। मजहबे इस्लाम के गुलशन को अपने खून से सींचने तथा मजहबे इस्लाम को ज़िन्दगी बख्शने वाले नवास-ए -रसूल हज़रत इमाम हुसैन के नाम मोहल्ला जमुंद स्थित समाजसेवी इमरान खां के आवास पर मोहर्रम के तीसरे दिन खीचड़े का फातेहा कर खेराजे अक़ीदत पेश की गई। इमाम हुसैन के नाम खीचड़ा पकवा कर लोगो मे तक़सीम की गई तो वहीं लोगो को बड़े ही अदबो एहतेराम के साथ बैठा कर खिलाया भी गया। इमाम हुसैन के नाम का खीचड़ा लेने वालों में बच्चे बूढ़े जवान तथा महिलाएं खीचड़ा लेकर अपने आपको हुसैनी होने का सबूत पेश कर रहे थे। इस मौके पर दुलदुल कमेटी के महासचिव वरिष्ठ समाजसेवी इमरान खां ने नवास-ए-रसूल हजरत इमाम हुसैन के नाम नज्र किए गए खीचड़े को लोगो मे तकसीम किया और अपने आवास पर उन्हें खिलाया गया। इस मौके पर शहर के मोअज़ीज़ शख्शियतों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। और फातेहा हुए खीचड़े को लोगो ने तबर्रुक के तौर पर खाया। इस दौरान इमरान खां ने आए हुए मेहमानों का खैरमकदम किया तो वहीं दुलदुल कमेटी के अध्यक्ष अख्तर खां ने भी फातेहा में शरीक होकर शहीदाने कर्बला को खेराजे अकीदत पेश की। वहीं अख्तर खां के भतीजा इमरान खां, राजू खां व उनके पुत्र कमाल खां, फैसल खां, इरफान खां, अफजल खां ने आए हुए आशिकाने हुसैन को तबर्रुकात को तकसीम कर इज्जत बख्शी। इस मौके पर भाजपा नेता अफजल महमूद, पत्रकार मिस्बाह खां, हाजी कफ़ील खां मोनू, खुर्शीद खां, रिजवान सिद्दीकी बब्लू, आफ़ताब अंसारी, गुड्डू खालसा, शानू खां, फैयाज खां, कमाल खां, बदरे आलम आदि प्रमुख रूप से रहे।