खंद्रावली निवासी छात्र को मिली पीएचडी की उपाधि
(सादिक सिद्दीक़ी)
कांधला
ब्लॉक के क्षेत्र गांव खंद्रावली निवासी अजय कटारिया को 21 फ़रवरी को राज्यपाल द्वारा पीएचडी की उपाधि देकर सम्मानित किया गया। मेरठ में हुए 16 वा दिक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ से हुए दीक्षांत समारोह में डॉक्टर ऑफ फिलोस्फी में डॉक्टर अजय कटारिया को कृषि एग्रोनॉमी (शस्य विज्ञान) में पीएचडी की डिग्री प्रदान की गई है। डॉ अजय कटारिया पुत्र सतपाल कटारिया गांव खंद्रावली ज़िला (शामली) के निवासी है। जिन्होंने बहुत मेहनत के साथ अपनी पढ़ाई को जारी रखा और पीएचडी की पढ़ाई को पूरा किया। डॉक्टर अजय कटारिया द्वारा अफकार इंडिया फाउंडेशन और चलचित्र अभियान के साथ वॉलंटियर तौर पर सामाजिक मुद्दों और शिक्षा के क्षेत्र में कार्य किया है। पीएचडी की डिग्री मिलने पर परिवार व गांव समाज में खुशी का माहौल छाया हुआ है । डॉ अजय कटारिया हमेशा से समाज सेवा व क्षेत्र में भाईचारे को लेकर काम करते आए हैं। उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में यह प्रयास सदैव अपने समाज को प्रेरणा देता रहेगा। डॉ अजय कटारिया रविदासी समाज से आते हैं और उनके जीवन का लक्ष्य शिक्षा को बढ़ावा देना और समाज के प्रति जागरूकता लाना है। डॉक्टर अजय कटारिया अपने शिक्षा का श्रेय भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, उनके विचारों, अपने शिक्षको और माता पिता को देते हैं और संविधान में पूर्णता विश्वास रखते हैं।