कलयुगी बहू बेटे ने तोडी बाप की पसली
नहीं लिखी रिपोर्ट लगाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इंसाफ की गुहार
न्याय ना मिला तो करेगा खुदकुशी
औरंगाबाद (बुलंदशहर)
कस्बे के जहांगीराबाद रोड निवासी नानक चंद पुत्र कंछिद सिंह ने सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार से मिलकर इंसाफ की गुहार लगाई। एस एस पी को दिये लिखित प्रार्थना पत्र में उन्होंने कहा है कि 15 अप्रैल 24 को उसके दोनों बेटे अमित और सुनील में झगड़ा हुआ था। 17 अप्रैल को उसकी पुत्रवधू ममता और बेटे अमित ने यह कहकर कि तुम सुनील का पक्ष लेते हो उसके साथ लात-घूंसों से मारपीट करके अधमरा कर दिया। जिससे मेरी दाईं ओर की पसली टूट गई। परिजनों के आने पर दोनों ने उसे अधमरा करके छोड़ दिया।
प्रार्थना पत्र में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को बताया गया है कि मैं अपनी रिपोर्ट लिखाने थाने गया तो वहां मेरी रिपोर्ट नहीं लिखी गई और ना ही मैडिकल कराया गया। आरोप है कि पुलिस ने ममता के गांव के एक असरदार जिला पंचायत सदस्य के फोन आने पर मामला दबा दिया। कप्तान को दिये गये प्रार्थना पत्र के साथ एक्सरे व चिकित्सक की रिपोर्ट साथ लगाई गई है।बहु बेटे के दुर्व्यवहार व मारपीट से मर्माहत नानक ने न्याय ना मिलने पर खुदकुशी कर लेने की बात कही है। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि वादी थाने पर नहीं आया। थाने आने पर डाक्टरी कराकर वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।