पत्रकार परिषद ने पत्रकारिता दिवस पर विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह किया आयोजित

Share
पत्रकार परिषद ने पत्रकारिता दिवस पर विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह किया आयोजित
चाँदपुर। पत्रकार परिषद के तत्वावधान में आयोजित हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी एवं सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जनपद भर से आए पत्रकारों सहित गणमान्य नागरिकों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर पत्रकार परिषद ने शिक्षा, चिकित्सा, समाज सेवा एवं स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन के क्षेत्र में कार्य करने वाले विशिष्ट जनों को अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र  एवं पुष्प माला भेंटकर सम्मानित किया। जिसमे चिकित्सा के क्षेत्र में डॉo के सी मित्तल, डॉo सत्येंद्र शर्मा, समाज सेवा के क्षेत्र में चौधरी वीर सिंह, ज्ञान वर्मा, राधेश्याम कर्णवाल, साहित्य के क्षेत्र में चांदपुर के प्रमुख गजल कर शकील जमाली तथा स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले स्वo महेश चंद्र गुप्ता की पत्नी माया देवी गुप्ता को सम्मानित किया गया। साथ ही समाचार पत्र विक्रेताओं को भी सम्मानित किया गया।  मंचासीन अतिथियो में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमित गोयल को शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य करने पर अंग वस्त्र, सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं प्रधान संपादक सांध्य चिंगारी डॉ० सूर्यमणि रघुवंशी, विशिष्ट अतिथि ज्योति लाल शर्मा जिला प्रभारी सहारा समय एवं राष्ट्रीय सहारा, विशिष्ट अतिथि डॉo पंकज भारद्वाज प्रधान संपादक पब्लिक इमोशन को भी अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं सांध्य दैनिक चिंगारी के प्रधान संपादक डॉ० सूर्यमणि रघुवंशी ने कहा कि हिंदी पत्रकारिता के लिये आज के दौर में काम करना बहुत कठिन है। पहले लोग अखबार को मांग कर पढ़ते और अखबार की प्रतीक्षा करते थे, कि अखबार कब आएगा कब हम समाचार पढ़ेंगे। परंतु समय के साथ परिवर्तन हुआ है आज सोशल मीडिया के जमाने में अखबार की पीडीएफ मोबाइल पर आ जाती है। लोग मोबाइल पर पीएफ को खोलकर अखबार पढ़ने का काम निपटा देते हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता करना आसान कार्य नहीं है, एक पत्रकार की बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है जिस समाचार को लिखता है उसकी सच्चाई तथा गहराई तक जाने के साथ उसके प प्रकाशन तक की जिम्मेदारी पत्रकार की बनती है। उन्होंने कहा कि खबर न छपी तो कोई बात नहीं, परंतु खबर है और वह नहीं छपी तो यह ठीक नहीं है। साथ ही यह कहना गलत नहीं होगा,कि खबर छिपाने के पीछे क्या राज है? एक स्वच्छ छवि वाले पत्रकार को पक्षकार नहीं बनना चाहिए। समाचार में दोनों पक्षों को बराबर रखते हुए समाचार बनाना चाहिए। डॉ० रघुवंशी ने बिजनौर टाइम्स एवं चिंगारी समाचार पत्र के संस्थापक स्वo बाबू सिंह चौहान का स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने जनपद बिजनौर में हिंदी पत्रकारिता की जोत जलाई थी। जिसको आज भी निरंतर रखा जा रहा है। बिजनौर जिले से चिंगारी एवं बिजनौर टाइम्स दोनों समाचार पत्र हिंदी भाषा में प्रकाशित हो रहे हैं। उन्होंने पत्रकार परिषद कार्यकलापों  एवं गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कार्यक्रम की सफ़लता,भव्यता एवं व्यवस्था पर खुशी जाहिर कर शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकार परिषद के संरक्षक गोविंद मित्तल तथा संचालन परिषद के महासचिव अजय कुमार कौशिक ने किया। जिसमें पत्रकार परिषद के अध्यक्ष मौo अजमल, पवनराज शर्मा एडo, नरेश जावा, जितेन्द्र शर्मा जीतू, डॉo एम के कटारिया, श्याम बाबू गुप्ता, मनोज शर्मा, सुभाष जावा, इंजीनियरिंग कॉलेज के रजिस्ट्रार नरेश कुमार, डायरेक्टर नीलेन्द्र बादल , डाॅo एस एस  मिश्रा, प्रमोद सूर्या, नवीन अग्रवाल, मनोज कुमार अग्रवाल, विशेष शर्मा, डॉ० भानु प्रकाश वर्मा, यशपाल सिंह, राजपाल सिंह,डॉo नरेश पाल सिंह,  नरेश शर्मा भास्कर, जितेन्द्र सिंह, संजीव जोशी, नितिन शर्मा,  इन्द्र सिंह चौहान, जिला प्रभारी दैनिक पहल टुडे सतवेंदर सिंह गुजराल, शुभम वालिया, इलियास कुरैशी, कृष्ण कुमार वर्मा, मोहम्मद हनीफ , शक्ति शर्मा आदि पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *