वनविभाग व एसएसबी की संयुक्त टीम ने  ट्रक पर लदे 43 बोंटे  अवैध सागौन की लकड़ी के साथ ट्रक ड्राइवर को किया गिरफ्तार 

Share
वनविभाग व एसएसबी की संयुक्त टीम ने  ट्रक पर लदे 43 बोंटे  अवैध सागौन की लकड़ी के साथ ट्रक ड्राइवर को किया गिरफ्तार
बलरामपुर। सोहेलवा वन्यजीव प्रभाग वरहवा रेंज अन्तर्गत तीन माह पहले पकडी गई बेशकीमती सागौन लकडी जो बनकटी गांव के पास रख्खो हुई थी केउसे वनमाफिया बीती रात मे चोरी से ट्रक पर लोड कर ले जा रहे थे । एसएसबी नौवी वाहिनी जिला कमांडेंट को गुप्त सूचना मिली कि ट्रक पर लकडी लादकर कुछ लोग जा रहे है।कमांडेंट ने तुरंत खंगरा नाका के इंस्पेक्टर रमेश कुमार सिंह को अलर्ट कर टीम के साथ बताए गए स्थान पर भेज दिया।
एसएसबी टीम ने पीछा कर ट्रक को भडसहिया चौराहे के आगे बुधवार सुबह  ट्रक को रोककर चालक जुगेश्वर प्रसाद मौर्य से पूछताछ किया। चालक ने बताया कि मेरे पास कोई कागज नहीं है। जिसपर एसएसबी ने मामला संदिग्ध मानते हुए ट्रक के साथ पकड़े गए परिचालक नरेश यादव को बनकटवा रेंज परिसर ले जाकर वन विभाग के सुपुर्द किया।वरहवा,बनकटवा रेंज मे इन दिनों जंगली बेशकीमती खैर,सागौन के हरे पेड की कटान धड़ल्ले से जारी है।वन विभाग की मिलीभगत के चलते लकड़ी कटान के मामले उजागर नहीं हो पाते हैं। इस संबंध मे उप प्रभागीय वनाधिकारी एम बी सिंह ने बताया कि पकड़े गए ट्रक में 43 सागौन के बोंटे पाए गए है और जांच कराई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *