जय अम्बे रक्तदान समिति को मिला राष्ट्रीय सेवा रत्न सम्मान 2024
ललितपुर- प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या धाम में जय अम्बे रक्तदान समिति ललितपुर (रजि.) को राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन और मेजर ध्यानचंद खेल रत्न उत्थान समिति के द्धारा दो दिवसीय राष्ट्रीय रक्तदान शिविर और राष्ट्रीय सेवा रत्न सम्मान समारोह में नेपाल, भूटान देश से आये तथा भारत के सभी राज्यों से आए हुये 201 समाजसेवी संस्थाओं/ रक्तदाताओं को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद्र जी के सुपुत्र अशोक ध्यानचंद्र जी द्वारा प्रशस्ति पत्र, स्नेह चिन्ह और प्रसाद की टोकरी देकर सम्मानित किया गया। समारोह में देश विदेश व भारत के 28 राज्यों तथा उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से संस्थाओं, रक्तवीरों, समाजसेवियों को सम्मानित करने के लिए समारोह आयोजक आकाश गुप्ता जी व चयन समिति द्वारा चयनित किया गया था। जिसमें ललितपुर जिले से जय अम्बे रक्तदान समिति ललितपुर को राष्ट्रीय सेवा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।केरल के पूर्व राज्यपाल श्री निखिल कुमार जी की अनुपस्थिति में अतिविशिष्ट अतिथि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद्र जी के पुत्र ओलंपिक के पूर्व विश्वविजेता राष्ट्रीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान अर्जुन अवार्ड से सम्मानित अशोक ध्यानचंद्र जी, अयोध्या के महापौर गिरिशपति त्रिपाठी, पूर्व राज्यमंत्री यूपी सरकार तेज नारायण पांडे जी के हाथों राष्ट्रीय सेवा रत्न सम्मान 2024 प्रदान किया गया। समिति के अध्यक्ष दीपक राठौर ने कहा है कि देश-विदेश और भारत के कौने कौने से आए 201 समाजसेवियों, संस्थाओं और रक्तदाताओं को आकाश गुप्ता द्वारा सम्मान कराना बहुत ही हर्ष की बात है। उन्होंने कहा कि ललितपुर में सैकड़ों समाजसेवी संस्थाएं है जिनमें से सिर्फ जय अम्बे रक्तदान समिति को इतने बड़े राष्ट्रीय रत्न सम्मान के लिए आमंत्रित किया गया जिसके लिये हमारी पूरी समिति की तरफ से राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन अयोध्या के अध्यक्ष और संस्थापक आकाश गुप्ता का साधुवाद किया। इतना बड़ा राष्ट्रीय सेवा रत्न सम्मान मिलना जनपद ललितपुर के लिए बहुत ही गौरवान्वित करने की बात है।