आई.टी.एस डेंटल कॉलेज शिक्षक सप्ताह मनाया गया

Share

गाजियाबाद। आई.टी.एस. डेन्टल कॉलेज, गाजियाबाद के पीडीऐट्रिक एण्ड प्रिवेंटिव डेन्टिस्ट्री विभाग के द्वारा शिक्षक सप्ताह बहुत धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया।
पूरे भारत वर्ष में शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाया जाता है। 5 सितम्बर, 1888 को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन है, जो भारत के दूसरे राष्ट्रपति थे। इस सप्ताह समारोह के दौरान गाजियाबाद और उसके आसपास के 40 से अधिक स्कूलों के शिक्षकों और छात्रों के लिए दंत चिकित्सा शिविर लगाये गये जिसमे उनकी मौखिक जांच और उपचार किया गया। इसके साथ ही शिक्षकों को मौखिक स्वच्छता और रखरखाव के महत्व के लिए एक स्वास्थ्य वार्ता भी दी गयी। इसके साथ ही संस्थान में डेंटल कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षकों और उनके परिवार के लिए डेंटल चेकअप और उनका उपचार किया गया। शिक्षकों को खेल की चोट के लिए जागरूकता, निवारक उपायों और चोट के बाद क्षेत्र में संभावित प्राथमिक उपचार के बारे में खेल शिक्षकों के लिए भी अहम चर्चा का आयोजन किया गया। विभिन्न गैर सरकारी संगठनों, नेत्रहीन स्कूलों और विशेष स्वास्थ्य देखभाल की जरूरत वाले बच्चों के लिए स्कूलों के शिक्षकों के लिए शिविर आयोजित किया गया, जिसमें शिक्षकों को मौखिक स्वास्थ्य और बीमारी के प्रबंधन के बारे में जागरूक किया गया। पीडीऐट्रिक एण्ड प्रिवेंटिव डेंटिस्ट्री विभाग ने कार्यक्रम के दौरान बच्चों को कक्षा में सर्वश्रेष्ठ और दर्द रहित दंत अनुभव प्रदान करने तथा बच्चों को विभिन्न नवीनतम सुविधाएं प्रदान करने के लिए पहल की है। जिसमें लेजर ट्रीटमेंट, नाइट्रस-आॅक्साइड (लाफिंग गैस) डे केयर सिडीशन, कम्प्यूटरीकृत एनेस्थीसिया, आदि है। बच्चों और किशोरों के लिए दंत चिकित्सा आज के समय में पूर्ण रूप से दर्द रहित है। संस्थान के पीडीऐट्रिक एंड प्रिवेंटिव डेंटिस्ट्री विभाग में बच्चों के दंत चिकित्सा के इलाज को ध्यान में रखते हुए विभाग में प्रत्येक डेंटल चेयर एल0ई0डी0 टी0वी0 से युक्त है जिसमें बच्चों के मनोरंजन के लिए कार्टून की सुविधा भी उपलब्ध है। इस सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिये सभी प्रतिभागियों ने आई0टी0एस0 – द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ0 आर0पी0 चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *