आयरन डे पर बच्चों को दी गई आयरन गोली, जागरूकता का संदेश भी
मल्हीपुर,श्रावस्ती। पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय जमुनहा में सोमवार को आयरन डे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अकबाल अहमद शाह ने बच्चों को आयरन की उपयोगिता और इसके लाभों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भोजन में आयरन की कमी से शरीर में खून की कमी, थकान, कमजोरी और पढ़ाई में मन न लगने जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग द्वारा प्रत्येक सोमवार को विद्यालय स्तर पर आयरन गोली वितरण किया जा रहा है। जूनियर स्तर पर 60 मिलीग्राम और प्राथमिक स्तर पर 45 मिलीग्राम की आयरन गोली भोजन के बाद बच्चों को खिलाई जाती है, ताकि शरीर में आवश्यक पोषण तत्वों की पूर्ति हो सके। वहीं कार्यक्रम के दौरान सहायक शिक्षक आलोक कुमार गुप्ता, विनोद शर्मा, रफत जहां, अखिलेश वर्मा, पवन वर्मा, कृष्णा कुमारी, वीरेंद्र मौर्य सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। शिक्षकों ने भी बच्चों को नियमित रूप से आयरन गोली लेने और संतुलित आहार के महत्व पर जागरूक किया। विद्यालय में इस पहल को लेकर बच्चों और अभिभावकों में उत्साह देखा गया। प्रधानाध्यापक ने यह भी बताया कि आयरन डे के माध्यम से स्वास्थ्य जागरूकता फैलाकर छात्रों के समग्र विकास की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।