इंडेन गैस ग्राहक की सुरक्षा के प्रति हुई अलर्ट

Share

इंडेन गैस ग्राहक की सुरक्षा के प्रति हुई अलर्ट
अजीत विक्रम
गाजीपुर। इण्डेन गैस के तत्‍वावधान में ग्राहक सुरक्षा अभियान व्‍यापक स्‍तर पर चलाया जा रहा है जिसके तहत आज सोमवार को नगर के ग्रैंड होटल में इंडेन गैस के अधिकारियों और एजेंसी संचालकों की बैठक हुई जिसमे अधिकारियों ने सुरक्षा के संदर्भ में व्‍यापक रुप से बताया। विकास सहदेव मंडल एलपीजी प्रमुख इंडियन आयल वाराणसी ने बताया कि इंडेन गैस के तत्‍वावधान में ग्राहक सुरक्षा का व्‍यापक अभियान चलाया जा रहा है जिसमे डिलेवरी मैन ग्राहकों के घर-घर जाकर सुरक्षा के मानक चेक करेंगे और उन्‍हे सुरक्षा संबंधित जानकारी देंगे। उन्‍होने बताया कि डिलेवरी मैन यह जानकारी लेगा कि ग्राहकों को 1906 आपातकालीन हेल्‍पलाईन की जानकारी है कि नहीं। गैस सिलेंडर सीधी स्थिति में है?, क्‍या एलपीजी स्‍टोप को सिलेंडर के वांक्षित स्‍तर से उपर प्‍लेटफार्म पर रखा गया है? गैस पाईप में कोई दरार है या पांच वर्ष पुरानी है तो डिलेवरी मैन निर्धारित मूल्‍य लेकर पाइप बदल देगा। ग्राहक के रसोई में किसी अन्‍य खुली लौ या मिट्टी के तेल या अन्‍य ईंधन का उपयोग कर रहा है? डीपीआर आईओसी का उपयोग ग्राहक कर रहा है? रसोई घर में जहां पर एलपीजी का उपयोग कर रहा है? वहां पर कोई ज्‍वलनशील पदार्थ तो नही है? आदि जानकारी लेकर डिलेवरी मैन ग्राहक को इंडेन गैस के निर्धारित मानक के अनुसार सुरक्षा नियमों की जानकारी देगा जिससे दुर्घटना से बचा जा सके और खुशहाल जिंदगी व्‍यतीत कर सके। इस अवसर पर इंडेन सेल्‍स मैनेजर गाजीपुर अखिलेश कुमार, सैय्यद इब्रतुल्‍लाह, अखंड प्रताप, अभिमन्‍यु सिंह, अमृत जायसवाल, आदि एजेंसी संचालक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *