आयकर विभाग छूट गाजियाबाद द्वारा आयकर जागरूकता एवं जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम का आयोजन 

Share

कार्यक्रम का आयोजन आयकर आयुक्त (छूट) लखनऊ श्री पुनीत कुमार के निर्देशन में किया गया।

गाजियाबाद /आयकर विभाग छूट गाजियाबाद द्वारा आयकर जागरूकता एवं जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम का आयोजन गाजियाबाद में किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन आयकर आयुक्त (छूट) लखनऊ श्री पुनीत कुमार के निर्देशन में किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती सीता श्रीवास्तव, अपर आयकर आयुक्त, छूट गाजियाबाद ने की। इस कार्यक में आयकर पदाधिकारीगण, आयकर कर्मचारी, सी. ए. एसोसिएशन्, गाजियाबाद, बार एसोसिएशन गाजियाबाद एंव अन्य करदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में छूट चार्ज में हाल ही में आए बदलावों, रजिस्ट्रेशन एवं प्रत्यक्ष कर विवाद से विश्वास योजना (DTVSV) 2024 की प्रक्रिया को श्री विवेकानन्द, आयकर अधिकारी छूट, गाजियाबाद द्वारा विस्तृत रूप से पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन द्वारा समझाया गया। सी.ए. श्री डा० मनोज जैन द्वारा विवाद से विश्वास एवं विभिन्न विवरणीयो को भरते समय उसने आने वाली तकनीकी कमियो और बरतने वाली सावधानियो के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम के दौरान वाद-संवाद द्वारा आयकर छूट से संबंधित प्रावधानों और प्रमुख समस्याओं पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि श्रीमती सीता श्रीवास्तव, अपर आयकर आयुक्त, छूट ने अपने संबोधन में कहा कि सभी धर्मार्थ एवं शैक्षिक संस्थाएं अपनी 10बी/10बी.बी. की आडिट रिपोर्ट सही-सही और सही समय पर जरूर भरे जिससे अनावश्यक आयकर की माँगों से बचा जा सके और साथ ही उन्होने 2024-25 के केन्द्रीय बजट की घोषणा के तहत अधिसुचित की गई सरकार की योजना प्रत्यक्ष कर विवाद से विश्वास योजना (DTVSV) 2024 के बारे में विस्तार से बताया एंव सम्मानित करदाताओ से योजना (विवाद से विश्वास योजना 2024) के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या मे लंबित कर विवादों के निपटान हेतु आग्रह किया। कार्यक्रम में वाद-संवाद द्वारा आयकर के विभिन्न प्रावधानों एवं समस्याओं पर चचर्चा की गई। इस कार्यक्रम का संचालन सुधीर कुमार कार्यालय अधीक्षक द्वारा किया गया एवं धन्यवाद प्रस्ताव श्री रियाजुददीन आयकर निरीक्षक, द्वारा प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम के दौरान श्रीमती निति रंजन उप आयकर आयुक्त, सर्किल छूट, गाजियाबाद एवं श्री योगेश मीणा, श्री सुजीत कुमार रितेश कुमार, श्री अखिलेश कुमार, अंकित कुमार, श्री अभय तोमर, श्री सौरभ कुमार श्री पवन कुमार, श्री अजय कुमार, श्री नितिश कुमार के अलावा अन्य आयकर अधिकारीचण भी उपस्थित रहे एवं श्री अक्षत गोयल उप चेयरमैन आर. के. जी. आई. टी. कॉलेज गाजियाबाद २ श्री राकेश छारिया चेयरमैन आई. एम. एस. कॉलेज गाजियाबद सी.ए. श्री जितेन्द्र गोयल, सीए श्री पुलकीत जैन, एडवोकेट श्रीमती ज्योती अग्रवाल, एडवोकेट अरविन्द शर्मा, सी.ए रवि कुमार एंव अन्य गणमान्य करदाता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शैक्षणिक धार्मिक व चरितार्थ संस्थाओ के संचालको ने आयकर की छूट से संबंधित जटिलताओ को गंभीरता से समझा एंव संबंधित समस्याओ से अधिकारियो को अवगत कराया। आयकर विभाग के अधिकारियो द्वारा सभी समस्याओ के शीघ्र निस्तारण हेतु आश्वस्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *