आई ए एम आर B.Ed कॉलेज दुहाई में स्काउट एवं गाइड का पंचदिवसीय वार्षिक शिविर का शुभारंभ
गाजियाबाद के सुप्रसिद्ध एवं शिक्षक शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान आई ए एम आर B.Ed कॉलेज दुहाई गाजियाबाद में स्काउट एवं गाइड का पंचदिवसीय वार्षिक शिविर का शुभारंभ दिनांक 24 फरवरी 2025 मैं किया गया। जिसका आयोजन हिंदुस्तान स्काउट गाइड के स्टेट हेडक्वार्टर कमिश्नर श्री विवेक तरार निर्देश के अनुसार आयोजित किया गया। स्काउट गाइड शिविर का संचालन हिंदुस्तान स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश के प्रशिक्षक अभिषेक माथुर के द्वारा किया गया । जिसमें बी.एड. सेकंड ईयर के छात्रों ने भाग लिया। कैंप के पहले दिन हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के अभिषेक माथुर ने ध्वज शिष्टाचार, स्काउट गाइड प्रशिक्षण से अवगत कराया। स्काउट गाइड का इतिहास व उसके नियम प्रतिज्ञा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। शिविर का शुभारंभ स्काउट गाइड के ध्वज के साथ किया गया झंडे की सलामी आई ए एम आर ग्रुप की चेयरपर्सन श्रीमती अंशु बंसल, सेक्रेटरी श्री संजय बंसल, ग्रुप डायरेक्टर डॉ पी के वशिष्ठ, प्रिंसिपल डॉक्टर आभा श्रीवास्तव के द्वारा किया गया ! इस अवसर पर आईएएमआर ग्रुप के सभी कॉलेज के प्रिंसिपल, विभाग अध्यक्ष एवं शिक्षक ,प्रशिक्षण विभाग के समस्त प्रवक्ता उपस्थित रहे ।