खानम आर्ट गैलरी में कला प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं सम्मान समारोह
प्रयागराज।खानम आर्ट गैलरी करेली प्रयागराज में कल कला प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ।इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे श्याम बिहारी अग्रवाल ने फीता काटकर कला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।कला प्रदर्शनी में विभिन्न कलाकारों की भावपूर्ण कलाकृतियाँ प्रदर्शित की गईं हैं एक कॉर्नर में कलात्मक कालीन प्रदर्शनी भी लगी है जिसे काफी सराहा गया। बच्चों के लिए विभिन्न कला प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें मेहन्दी व चित्रकला प्रतियोगिता एवं अंब्रेला डेकोरेशन कंपटीशन हुआ जिसके निर्णायक मंडल में राज्य ललित कला अकादमी संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध चित्रकार रवीन्द्र कुशवाहा एवं वरिष्ठ कलाकार तलत महमूद ने इन प्रतियोगिताओं का निर्णय किया। प्रतियोगिताओं में विजेता बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा ट्रॉफी मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। अतिथियों ने खानम आर्ट गैलरी की निदेशक डॉ. ज़ाहेदा खानम को प्रदर्शनी के आयोजन के लिए बधाई दी गई और गैलरी की उन्नति और आगे के प्रचार के लिए आशीर्वाद दिया।खानम आर्ट गैलरी में 1 महीने का ग्रीष्म शिविर चल रहा है, जिसमें विभिन्न कलात्मक गतिविधियों अरेबिक कैलीग्राफी सिखाया जा रहा है। प्रदर्शनी में कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे, जिनमें डॉ. ग़ज़ाला, प्रोफेसर सबिहा उस्मानी मिसेज़ सिद्दीकी, मिसेज़ उस्मानी मिसेज़ खान,फौजिया अरबिया सारा इनाया इरम फातिमा सुमैया खालिद फरीन जाफरी मिन्हा अंसारी रूम फतिमा,सुमैया खालिद अक्सा आलम और अन्य लोग शामिल रहे।