सरकार चाहती है महिलाओं का कल्याण तो करें कठोर सजा का प्राविधान
आशुतोष कुमार मिश्र बैरिया बलिया
स्थानीय तहसील क्षेत्र में बेटी बचाओ बेटी समझाओ कार्यक्रम के जिला संयोजक ममता वर्मा के नेतृत्व में शनिवार को महिलाओं ने बैरिया और रानीगंज में जुलूस निकाला नारा लगाते हुए इस तरह के महिला संबंधी अपराधों में कठोर सजा का प्रावधान करने के लिए कानून बनाने की मांग का स्लोगन व नारे लिखे तख्ती लेकर प्रर्दशन किया उक्त बैनर व तख्ती पर आरोपी को फांसी देने की मांग की गई थी महिलाओं का कहना था कि यौन उत्पीड़न करने वाले आरोपियों के खिलाफ अरब देशों की भांति कठोर कानून बनाया जाए ताकि बेटियों के साथ गंदी हरकत करने वालों की रूह कांप जाय अपराधी ऐसे अपराध करने से पहले सौ बार सोचे महिलाओं ने जुलूस के शक्ल मे नगर भ्रमण के बाद बैरिया तहसील पहुंचकर प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार सुदर्शन कुमार को सौंपा तहसीलदार ने प्रदर्शनकारी महिलाओं को भरोसा दिया कि उचित माध्यम से इसे प्रधानमंत्री कार्यालय तक भेजवा दिया जाएगा प्रदर्शन करने वालों में ममता वर्मा के अलावा नीतू सिंह,रिंकी देवी,बबीता देवी रीता देवी,तेतरी देवी लाल मुनी देवी धर्मावती देवी जितनी देवी सहित दर्जनों महिलाएं शामिल थी जो कठोर कानून के लिए आगे भी लड़ाई लड़ने की बात कह रही थी उनका कहना था कि सरकार अगर वास्तव में महिलाओं का कल्याण चाहती है तो महिला अपराधों के संदर्भ में आरोपियों के खिलाफ कठोर सजा का प्रावधान करना चाहिए पश्चिम बंगाल में महिला चिकित्सक के बलात्कार व हत्या के आरोपियों को फांसी की सजा की मांग की